All for Joomla All for Webmasters
वित्त

LIC Saral pension Yojana: हर महीने मिलेगी 12,000 रुपए पेंशन जानिए कवरेज, एलिजबिलिटी और फायदे

lic

LIC SARAL PENSION: भविष्य में आने वाली परेशानियों को रोका नहीं जा सकता, लेकिन इनसे लड़ने की तैयारी की जा सकती है. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में.

बेहतर भविष्य के लिए केवल रोजगार का होना या सेविंग्स का होना काफी नहीं है. हमें आज ही आने वाली परेशानियों से सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है. इसके लिए जरूरी है एक नियमित आय का प्रावधान करना, खासकर रिटायरमेंट के बाद भी. मुश्किलों को रोका नहीं जा सकता, लेकिन उनसे लड़ने की तैयारी की जा सकती है. आप भी अपने भविष्य के लिए पेंशन योजना प्लान कर सकते हैं. एलआईसी द्वारा दी जाने वाली इस योजना में आपको केवल एक बार प्रीमियम भरना है जिसके बाद आपको 60 साल की उम्र के बाद से मासिक 12,000 रुपए तक की पेंशन दी जाती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

सरल बीमा योजना के हैं 2 प्रकार 

1.Life Annuity with 100 percent return of purchase price 

लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस, यह योजना केवल पेंशनधारक के लिए है. यानि कि इससे मिलने वाले फायदे का लाभ पेंशन धारी व्यक्ति उठा सकता है.  जब तक पेंशन धारी जिंदा हैं उन्हें पेंशन मिलती रहेगी, इसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिलेगा.

2. pension scheme joint life 

जॉइंट लाइफ पेंशन योजना, इसमें पति-पत्नी दोनों ही शामिल होते हैं. दोनों में से जो भी लंबे समय तक जीवित हैं उन्हें इस पेंशन योजना के तहत लाभ मिलता रहेगा. दोनों की मृत्यु के बाद नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा.

क्या है इस योजना में खास 


1. इस योजना को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ले सकते हैं. इसलिए आपको योजना से जुड़ी काफी जानकारी ऑनलाइन ही मिल जाएगी. बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं.

2. पॉलिसी लेते ही पेंशनधारक के लिए पेंशन शुरू हो जाएगी.

3. ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको पेंशन मासिक चाहिए, तिमाही, छमाही या सालाना.

4.इस योजना में आपको न्यूनतम साल का केवल 12,000 रुपए लगाना है. अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
5. इस योजना का लाभ 40 से 80 साल तक के लोग उठा सकते हैं.
6. पॉलिसी शुरू होने की तारिख से 6 महीने बाद होल्डर को किसी भी समय लोन मिल सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top