15 अगस्त के मौके पर SBI ने अपने ग्राहकों को एसबीआई प्लेटिनम डिपॉजिट्स (SBI Platinum Deposits) की खास सुविधा देने का ऐलान किया था. वहीं, एसबीआई की ओर से ग्राहकों को SBI fixed deposit की भी सुविधा दी जाती है. तो आज हम आपको बताएंगे कि ग्राहकों को बैंक की कौन सी स्कीम में पैसा लगाने पर ज्यादा फायदा मिल रहा है.
अगर एफडी कराना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. 15 अगस्त के मौके पर SBI ने अपने ग्राहकों को एसबीआई प्लेटिनम डिपॉजिट्स (SBI Platinum Deposits) की खास सुविधा देने का ऐलान किया था. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 15 बीपीएस तक एक्सट्रा ब्याज की सुविधा मिल रही है. SBI Platinum Deposits के तहत ग्राहक 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिनों के लिए पैसा फिक्स्ड करा सकता है.
वहीं, एसबीआई की ओर से ग्राहकों को SBI fixed deposit की भी सुविधा दी जाती है. तो आज हम आपको बताएंगे कि ग्राहकों को बैंक की कौन सी स्कीम में पैसा लगाने पर ज्यादा फायदा मिल रहा है. एसबीआई प्लेटिनम डिपॉजिट (SBI Platinum Deposits) स्कीम में 14 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं.
आम जनता के लिए एसबीआई प्लेटिनम जमा ब्याज दरें (SBI Platinum Deposits Interest Rates for the general public)
1. समय अवधि – प्लेटिनम 75 दिन
मौजूदा दर – 3.90 फीसदी
प्रस्तावित दर – 3.95 फीसदी
2. समय अवधि – प्लेटिनम 525 दिन
मौजूदा दर – 5 फीसदी
प्रस्तावित दर – 5.10 फीसदी
3. समय अवधि – प्लेटिनम 2250 दिन
मौजूदा दर – 5.40 फीसदी
प्रस्तावित दर – 5.55 फीसदी
एसबीआई प्लेटिनम जमा पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें (SBI Platinum Deposits Interest Rates for senior citizens)
1. समय अवधि – प्लेटिनम 75 दिन
मौजूदा दर – 4.40 फीसदी
प्रस्तावित दर – 4.45 फीसदी
2. समय अवधि – प्लेटिनम 75 दिन
मौजूदा दर – 5.50 फीसदी
प्रस्तावित दर – 5.60 फीसदी
3. समय अवधि – प्लेटिनम 2250 दिन
मौजूदा दर – 6.20 फीसदी (SBI WECARE योजना के तहत लागू ब्याज दर)
प्रस्तावित दर – 5.60 फीसदी
SBI special FD scheme for senior citizens
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की स्पेशल एफडी को वी केयर के नाम से जाना जाता है. वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 5 साल और उससे ज्यादा समय की एफडी पर एक्सट्रा 30 बीपीएस ब्याज देती है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो FD पर लागू ब्याज दर 6.20 फीसदी होगी.
आम जनता के लिए लेटेस्ट एफडी रेट्स (SBI latest FD interest rates)
>> 7 दिन से 45 दिन – 2.9 फीसदी
>> 46 दिन से 179 दिन – 3.9 फीसदी
>> 180 दिन से 210 दिन – 4.4 फीसदी
>> 211 दिन से एक साल से कम – 4.4 फीसदी
>> 1 साल से लेकर 2 साल से कम – 5 फीसदी
>> 2 साल से लेकर 3 साल से कम – 5.1 फीसदी
>> 3 साल से लेकर 5 साल से कम – 5.3 फीसदी
>> 5 साल से 10 साल तक – 5.4 फीसदी