All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

हरियाणा के लिए बड़ी उपलब्धि, सुल्तानपुर नेशनल पार्क और भिंडावास वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी की वेटलैंड को रामसर साइट्स टैग

wetland

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में सुल्तानपुर नेशनल पार्क और झज्जर जिले के भिंडावास वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी की वेटलैंड को रामसर सम्मेलन के तहत अंतर्राष्ट्रीय महत्व की रामसर साइट्स टैग (Ramsar Sites Tag) की मान्यता प्रदान की गई है। ये दोनों जलमय भूमियां शीतकालीन मौसम में प्रवासी पक्षियों के लिए आरामदायक स्थल देने के साथ-साथ उन्हें मोलुक्स, झींगा मछली आदि के रूप में पर्याप्त भोजन उपलब्ध करवाती हैं।

सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि हर साल सौ से अधिक प्रजातियों के लगभग 50 हजार प्रवासी पक्षी दुनिया के विभिन्न हिस्सों मुख्य रूप से यूरेशिया से सुल्तानपुर आते हैं।

सर्दियों में सुल्तानपुर में प्रवासी पक्षियों की चहचाहट एक सुरम्य चित्रमाला सरीखी उपलब्ध करवाने का काम करती है जिसमें सारस क्रेन, डेमोइसेल क्रेन, उत्तरी पिंटेल, उत्तरी फावड़ा, रेड-क्रेस्टेड पोचार्ड, वेडर, ग्रे लैग गूज, गडवाल, यूरेशियन विजन, ब्लैक-टेल्ड गॉडविट आदि पक्षी शामिल होते हैं। 

प्रवक्ता ने बताया कि सुल्तानपुर कई दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों के निवासी पक्षियों का भी स्थल है। धान के ग्रे फ्रेंकोलिन, ब्लैक फ्रेंकोलिन, इंडियन रोलर, रेड-वेंटेड बुलबुल, रोज-रिंगेड पैराकेट, शिकारा, यूरेशियन कॉलर डव, लाफिंग डव, स्पॉटेड ओवलेट, रॉक पिजन, मैगपाई रॉबिन, ग्रेटर कौकल, वीवर बर्ड, बैंक मैना, कॉमन मैना और एशियन ग्रीन बी-ईटर आदि पक्षी सुल्तानपुर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

हरियाणा में भिंडावास वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी मीठे पानी की आर्द्रभूमि का सबसे बड़ा स्थल है। सर्दियों के दौरान 80 प्रजातियों के 40 हजार से अधिक पक्षी भिंडावास में भ्रमण करने के लिए आते हैं। भिंडावास में सफेदा और बबूल के ऊंचे पेड़ हैं जो ओरिएंटल हनी-बजर्ड, पाइड किंगफिशर आदि पक्षियों के लिए बहुत अच्छा ठिकाना प्रदान करते हैं।

हरियाणा सरकार ने सुल्तानपुर और भिंडावास को छोटा आइसलैड बनाने के लिए वेटलैंड में टीले का निर्माण और छोटे द्वीपों के निर्माण जैसे कई विकास कार्य किए हैं। प्रवक्ता के अनुसार, इस क्षेत्र में पक्षियों के लिए लुभावने फाईकस और कीकर जैसे अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वनस्पति को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लंबे नीलगिरी के पेड़ मधुमक्खियों को आकर्षित करते हैं। इन वेटलैंड्स में भोजन की कोई कमी नहीं है। यहां सुल्तानपुर में सारस सहित कई पक्षियों ने प्रजनन करना शुरू कर दिया है।

रामसर ईरान के उत्तर में कैस्पियन सागर के पास एक तटीय शहर है। यह वेटलैंड जल विज्ञान चक्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो पर्यावरण को शुद्ध करते हुए प्रकृति की गोद के रूप में जाना जाता है। प्रवासी जलपक्षियों के लिए आर्द्रभूमि में आवास के नुकसान और गिरावट को ध्यान में रखते हुए रामसर शहर में 1971 में सम्मेलन हुआ। इसके अंतरार्ष्ट्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए आर्द्रभूमि पर सन 1975 में एक संधि लागू हुई। यह संधि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से वेटलैंड के संरक्षण के लिए मजबूत ढांचा प्रदान करती है।

प्रवक्ता ने बताया कि रामसर कन्वेंशन के दौरान दुर्लभ और अद्वितीय वेटलैंड स्थलों को नामित किया गया है जो जैविक विविधता के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण हैं। एक बार इन साइटों को अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वेटलैंड्स की कन्वेंशन की सूची में जोड़ा जाए तब इन्हें रामसर साइट के रूप में जाना जाता है। ‘रामसर’ एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय टैग है, जो वेटलैंड को उसके पारिस्थितिक महत्व के लिए अंतर्राष्ट्रीय महत्व प्रदान करता है। हरियाणा की वेटलैंड पहली बार विश्व स्थल के पटल पर आई हैं।  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top