पटना हाईकोर्ट ने बारहवीं पास कैंडिडेट्स के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है पर जल्द ही इन पदों के लिए अप्लाई किया जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कुल 159 पदों को भरा जाएगा. ये पद स्टेनोग्राफर और कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट के हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी पाना चाहते हैं वे पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – patnahighcourt.gov.in
कुल 159 पदों पर भर्ती होगी जिसमें से 129 पद स्टेनोग्राफर के हैं और 30 पद कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट के हैं.
स्टेनोग्राफर पदों के लिए 12वीं पास कैंडिडेट और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तय की गई है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.
अगर इन पदों पर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आप महीने के 25 हजार से लेकर 80 हजार रुपए तक कमा सकते हैं.