Stock Market Opening Today 26th April: आज हैवीवेट्स की शानदार तेजी और आईटी शेयरों की उछाल के सहारे भारतीय शेयर बाजार की शानदार तेजी पर शुरुआत हुई है.
Stock Market Opening Today 26th April: शेयर बाजार में आज शानदार उछाल देखा जा रहा है और आज मंगलवार के दिन शेयर बाजार की मंगल शुरुआत हुई है. अमेरिकी बाजारों की कल की तेजी का असर घरेलू बाजारों पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें– कमाई का मौका! बच्चों से जुड़े सामान की विक्रेता फर्स्ट क्राई लाने जा रही है IPO, पढ़ें डिटेल्स
कैसा खुला बाजार
आज के दिन कारोबारी सेशन की शुरुआत बढ़त के हरे निशान के साथ हुई है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी पूरे 1 फीसदी की उछाल के साथ 17,121 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 486.35 अंक यानी 0.86 फीसदी की उछाल के साथ 57,066.24 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी का क्या है हाल
आज के दिन निफ्टी के 50 में से 49 शेयर बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और निफ्टी में चौतरफा हरियाली दिखाई दे रही है. केवल हिंडाल्को का शेयर 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो ये 474 अंक या 1.32 फीसदी की उछाल के साथ 36,557 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
ऑटो इंडेक्स में जबरदस्त उछाल
आज ऑटो इंडेक्स में अच्छी उछाल देखी जा रही है और ऑटो इंडेक्स दो महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में भी बजाज ऑटो सबसे ऊपर 2.85 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. आज आईटी शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है और बैंकिंग शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक भी जोरदार तेजी दिखा रहा है.
आज के चढ़ने वाले और गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो बजाज ऑटो 2.85 फीसदी ऊपर है और इंडसइंड बैंक 2.55 फीसदी चढ़ा है. टाटा मोटर्स 2.38 फीसदी उछला है और हीरो मोटोकॉर्प 2.35 फीसदी की बढ़त पर ट्रेड कर रहा है. 2.30 फीसदी की तेजी टाटा कंसोर्शियम में देखी जा रही है. गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 0.55 फीसदी नीचे है.
ये भी पढ़ें– LIC IPO : मोस्ट अवेटेड आईपीओ की आ गई डेट, पढ़िए इश्यू के खुलने की तारीख और अन्य डिटेल
प्री-ओपन में बाजार की रफ्तार
आज प्री-ओपनिंग ट्रेड में शेयर बाजार की चाल अच्छी तेजी के साथ नजर आ रही है. बीएसई का सेंसेक्स 486.35 अंक यानी 0.86 फीसदी की उछाल के साथ 57,066.24 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 167.35 अंक यानी 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 17,121.30 पर कारोबार कर रहा है.