All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! योनो ऐप से अब फटाफट ले सकेंगे पर्सनल लोन, बैंक ने लॉन्च किया नया फीचर

SBI launches express credit: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने सोमवार को अपने योनो ऐप प्लेटफॉर्म पर रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट (express credit) लॉन्च किया है. नए फीचर की मदद से अब एलिजिबल कस्टमर्स आसानी से 35 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.

डिजिटल अवतार है- Xpress Credit 

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार मंगलवार को लॉन्च करेगी 150 इलेक्ट्रिक बसें, 3 दिन के लिए मुफ्त में सफर कर सकेंगे यात्री

बैंक ने इस फीचर को लॉन्च करते हुए कहा कि, ‘जो कस्टमर्स नौकरी करते हैं उनके लिए फ्लैगशिप पर्सनल लोन प्रोड्क्स Xpress Credit एक डिजिटल अवतार है. कस्टमर्स इसका फायदा योनो ऐप के जरिए उठा सकते हैं. ये सर्विस 100% पेपरलैस है, जिससे 8 end-to-end स्टेप्स के जरिए तगड़ा डिजिटल एक्सपीरियंस मिलेगा.

बैंक के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

बता दें Real Time Xpress Credit की वजह से अब सेंट्रल, स्टेट गवर्मेंट और वेतनभोगी डीफेंस कस्टमर्स को SBI  ब्रांच जाकर पर्सनल लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि नए फीचर के जरिए अब क्रेडिट चेक, एलिजिबिलिटी, सैंक्शन और डॉक्यूमेंटेशन को रियल टाइम में पूरा कर सकते हैं.

बैंक एक्सपीरियंस और होगी मजबूत

ये भी पढ़ें- Railway Concession to Senior Citizen: इस सांसद ने की रेल मंत्री से बुजुर्गों के लिए रेल सफर में रिआयती टिकट शुरू करने की मांग

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश खारा (Dinesh Khara) ने कहा कि, ‘Yono पर हमें एलिजिबल सैलरीड कस्टमर्स के लिए Real Time Xpress Credit loan सुविधा को जारी करते हुए खुशी हो रही है. Xpress Credit product के आने के बाद अब कस्टमर्स को डिजिटल, हैसल-फ्री और पेपर लैस लोन सुविधा मिलेगा. बैंकिंग को और आसान बनाने के लिए हम लगातार टेक्नोलॉजी बेस्ड डिजिटल बैंकिंग एक्सपीरियंस, जिससे कस्टमर्स के लिए बैंकिंग एक्सपीरियंस और सुविधाजनक हो जाए.’


Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top