कर्नाटक बैंक ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की है. गौरतलब है कि आरबीआई ने 2 महीने में ‘2 बार रेपो रेट बढ़ाया है जिसके बाद सभी बैंक एफडी पर ब्याज बढ़ा रहे हैं.\
नई दिल्ली. रूस-यूक्रेन युद्ध और अन्य वैश्विक परिस्थितियों के कारण बढ़ी महंगाई को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 महीने में 2 बार रेपो रेट बढ़ाई थी. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ा. हालांकि, बैंकों द्वारा ईएमआई बढ़ाए जाने के साथ-साथ एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरें भी बढ़ाई जा रही हैं. इसी फेहरिस्त में एक नया नाम कर्नाटक बैंक का शामिल हुआ है.
ये भी पढ़ें– Railway Update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने 177 ट्रेनों को किया रद्द, कुछ के बदले रूट, देखें लिस्ट
बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा वाली एफडी के ब्याज पर 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 फीसदी की वृद्धि की है. यह ब्याज दरें 1 जुलाई से लागू हो जाएंगी. बैंक ने घरेलू एफडी और एनआरई रुपी टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं.
क्या हैं नई ब्याद दरें
बैंक द्वारा एफडी की ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट की वृद्धि के बाद अब 1-2 साल की एफडी पर 5.35 फीसदी का ब्याज और 2 साल से अधिक से 5 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी की ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 1-5 साल की अवधि वाली घरेलू एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.40 फीसदी और 5-10 साल वाली एफडी पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. वहीं, 1 साल से कम की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाला अतिरिक्त ब्याज अब बैंक ने बंद कर दिया है. बैंक 2 करोड़ से कम की एफडी में प्रीमैच्योर विड्रॉल पर कोई पैनल्टी नहीं लगाता है.
अन्य टेन्योर वाली एफडी पर ब्याज दरें
बैंक 7 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी पर 3.40 फीसदी, 46 से 90 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 4.90 फीसदी, 91 दिनों से लेकर 364 दिनों तक की एफडी पर 5.00 फीसदी,1 से 2 साल की एफडी पर 5.25 फीसदी, 2 से 5 साल तक की एफडी पर 5.40 फीसदी, 5 से 10 साल तक की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज देता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 1-2 साल के वाली एफडी पर 5.65 फीसदी, 2-5 साल वाली एफडी के लिए 5.80 फीसदी और 5-10 वाली एफडी पर 6 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें– Share Market: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, 16,000 के नीचे बंद हुआ निफ्टी
एनआरआई रुपी टर्म डिपॉजिट
यहां 1-2 साल की एफडी पर 5.35 फीसदी. 2 से 5 साल की एफडी पर 5.50 और 5 से 10 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
बचत खाते पर ब्याज
बैंक 50 लाख रुपये तक के बैलेंस वाले बचत खाते पर 2.75 फीसदी, 50 लाख से अधिक से 1 करोड़ रुपये तक के बचत खाते पर 3.50 फीसदी और 1 करोड़ रुपये से अधिक के बचत खाते पर 4.50 फीसदी ब्याज देता है.