Shrikant Tyagi Case : महिला संग बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी पर नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनाम का ऐलान किया है.
Shrikant Tyagi Case : महिला संग बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी पर नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनाम का ऐलान किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है, उसकी अवैध संपत्तियों का भी पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा आज नोएडा स्थित आवास पर बुलडोजर एक्शन भी हुआ. कुल मिलाकर श्रीकांत त्यागी की मुश्किले समय बीतने के साथ बढ़ती जा रही है.
पुलिस ने बताया कि 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाला त्यागी घटना के बाद से ही फरार है जिसके बाद फेस-2 थाने ने उसकी गिरफ्तारी पर यह इनाम घोषित किया है. आरोपी श्रीकांत त्यागी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किसान मोर्चा का सदस्य होने का दावा किया है और सोशल मीडिया पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें भी सामने आयीं हैं, लेकिन मामले के बाद से पार्टी की स्थानीय इकाई ने उससे दूरी बना ली है. पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि त्यागी के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 93-बी स्थित त्यागी के फ्लैट के सामने किए गए अवैध निर्माण को ढहा दिया.
लखनऊ में भी हो चुका है कांड
श्रीकांत त्यागी का विवादों से पुराना नाता रहा है. नोएडा से महिला से बदसलूकी से पहले एक बार और वह एक महिला के चक्कर में बुरी तरह से फंस चुका है. घटना साल 2020 फरवरी की है, श्रीकांत त्यागी की पत्नी की गैरमौजूदगी में उनकी महिला मित्र लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात करने पहुंची थी. इसी दौरान पत्नी भी घर पर पहुंच गई. पति को महिला मित्र के साथ देखकर पत्नी का आपा खो गया और जमकर मारपीट हुई थी. त्यागी की पत्नी ने गोमती नगर थाने में महिला मित्र के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.