All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस में खेल कोटे के तहत भरे जाएंगे कांस्टेबल के 534 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

UPPRPB Recruitment 2022: पुलिस में भर्ती की राह देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी. उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के 534 पदों पर भर्ती होने वाली है. ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएंगी.

नई दिल्ली: 

UPPRPB Recruitment 2022: पुलिस में भर्ती की राह देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी. उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के 534 पदों पर भर्ती होने वाली है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने हाल ही में कांस्टेबल के 534 पदों को भरने के लिए एक नौकरी अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती अधिसूचना के मुताबिक राज्य में कांस्टेबल के 534 पदों को खेल कोटा के तहत भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 अक्टूबर 2022 तक भरे जा सकते हैं. 

रिक्तियों का विवरण

यूपी में कांस्टेबल के कुल 534 पदों पर भर्तियां की जानी है. इसमे से कांस्टेबल (पुरुष) पद पर 335 भर्तियां और कांस्टेबल (महिला) के 199 पदों पर भर्तियां होनी हैं. 

शैक्षणिक योग्यता 

यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हो. 

चयन प्रक्रिया

कांस्टेबल के इन पदों पर केवल खिलाड़ियों की खेल विषयक दक्षता और प्रमाणपत्रों के मूल्यांकन के आधार पर ही चयन किया जाएगा. योग्यता के रूप में उम्मीदवारों को निम्न खेल में से किसी एक खेल में भाग लेने का प्रमाण पत्र देना होगा-

नेशनल खेल

-नेशनल चैंपियनशिप (जूनियर/सीनियर)

-फेडरेशन कप नेशनल (जूनियर/सीनियर)

-अखिल भारतीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप (सीनियर)

-अखिल भारतीय अंत विश्वविद्यालय टूर्नामेंट

-विश्व स्कूल खेल (अंडर-19)

-राष्ट्रीय विद्यालय खेल (अंडर-19)

-अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता

आयु सीमा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड भर्ती अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि: 26 सितंबर 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2022

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top