All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Gold Price Today: सोना खरीदने का शानदार मौका! 6 महीने के सबसे निचले स्तर पर गोल्ड, जानें 10 ग्राम के रेट

gold

नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 20 September 2021: MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा गिरावट के साथ शुरू हुआ. सोमवार को  कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में गिरावट दर्ज की गई. मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच इस महीने एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोने (Gold) का भाव 0.13 फीसदी नीचे गया. वहीं दिसंबर वायदा चांदी (Silver) की कीमत भी 1 फीसदी टूट गई. आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोने का दाम 0.16 फीसदी गिरा था जबकि चांदी में 1.76 फीसदी की गिरावट आई थी.

इस हफ्ते सोने की चाल (13 सितंबर-17 सितंबर)

दिन                    सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार                45,928/10 ग्राम (ट्रेंडिंग जारी)

इस हफ्ते सोने की चाल (13 सितंबर-17 सितंबर)

दिन                 सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार                 46908/10 ग्राम
मंगलवार                46860/10 ग्राम
बुधवार                  46896/10 ग्राम
गुरुवार                  46076/10 ग्राम  
शुक्रवार                 46076/10 ग्राम

चांदी की नई कीमत (Silver Price 20 September 2021)

वहीं एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा चांदी भी 565 रुपये यानी 1 फीसदी फिसलकर 59,427 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 0.3 फीसदी गिरकर 22.33 डॉलर प्रति औंस रहा.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और गिर सकती है. घरेलू बाजार में सोने के दाम 6 महीने के निचले स्तर के करीब है. पिछले वर्ष अगस्त में गोल्ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई लेवल बनाया था.

कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि अमेरिकी डॉलर और इक्विटी बाजारों में रुझान के चलते सोने की स्थित में बदलाव हो सकता है. निवेशक फेड की मौद्रिक नीति और चीन के आर्थिक स्थिति का आकलन कर रहे हैं. 

पिछले हफ्ते भी दिखी थी गिरावट 

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाला सोना 1,130 रुपये टूटकर 45,207 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट आई और 708 रुपये प्रति किलोग्राम फिसलकर चांदी 60,183 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top