All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

मार्च में Tata Motors की कारों की बिक्री बढ़ी, EV और SUV सबसे ज्यादा बिकीं, Nexon, Punch, Harrier और Safari का क्रेज

Tata Motors March Car Sale: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मार्च में 44,044 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले मार्च में बेचे गए 42,293 वाहनों से 4 फीसदी अधिक है.

ये भी पढ़ेंRation Card: केंद्र सरकार का एक फैसला और राशनकार्ड वालों की बल्ले-बल्ले, देश भर में लागू हुआ नया नियम

Tata Motors March Car Sale: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मार्च में 44,044 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले मार्च में बेचे गए 42,293 वाहनों से 4 फीसदी अधिक है. इसमें पैसेंजर कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स द्वारा बेचे गए इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि Tata Motors ने FY23 में 50,000 EV की बिक्री के महत्वपूर्ण लैंडमार्क को पार कर लिया है, जो अब तक का सबसे अधिक है.
टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में ईवी पेनेट्रेशन इसके कुल बिक्री के 7 फीसदी (Q1FY23) से बढ़कर 12 फीसदी (Q4FY23) तक हो गई.

ये भी पढ़ें Horoscope 02 April: धनु, कुंभ और मीन समेत इन दो राशि वालों के सभी जरूरी काम होंगे पूरे, पढ़ें दैनिक राशिफल

SUV की बिक्री बढ़ी

Tata के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की कुल घरेलू बिक्री Q4FY2022 में बेची गई 123,051 यूनिट्स से Q4FY2023 में 10 फीसदी YoY बढ़कर 134,893 यूनिट हो गई. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 538,640 वाहन बेचे, जो कि 370,372 वाहनों से 45 फीसदी अधिक है. कंपनी ने पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी है. सभी चार एसयूवी – Nexon, Punch, Harrier और Safari ने अपनी उच्चतम वार्षिक बिक्री दर्ज की है.

ये भी पढ़ें– Coronavirus in Delhi: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक्शन में केजरीवाल सरकार, लिया ये बड़ा फैसला

कंपनी का क्या है कहना?

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा, “भविष्य को देखते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि निजी वाहनों की मांग मजबूत बनी रहेगी. क्योंकि हमने ग्राहकों को अधिक विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं. हालांकि, पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की विकास दर कई कारणों से कम हो सकती है. हम सेमीकंडक्टर की आपूर्ति समेत कोविड के पोटेंशियल वेव को भी ध्यान से मॉनिटर कर रहे हैं.”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top