All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Motorola ला रहा दुनिया का सबसे पतला Flip Phone, डिजाइन देख मच गई खलबली; आप भी कहेंगे- WOW

Motorola Razr 40 Ultra जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. ये फोन Amazon.in, Motorola.in, Reliance Digital स्टोर्स और देश भर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे. आइए जानते हैं टीजर में फोन के बारे में और क्या बताया गया है…

Motorola चीन और अमेरिका में Razr 40 Series को पेश कर चुका है. लाइनअप में दो मॉडल (Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra) शामिल हैं. अब कंपनी ने खुलासा किया है कि वो जल्द भारत में अपने ये दो फोन लॉन्च करेगा. ये फोन Amazon.in, Motorola.in, Reliance Digital स्टोर्स और देश भर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे. आइए जानते हैं टीजर में फोन के बारे में और क्या बताया गया है…

ये भी पढ़ें6000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F54 5G, प्री-बुकिंग आज से शुरू

काफी पॉपुलर हो रहा Motorola Razr 40 Ultra

कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. लेकिन टीजर के अनुसार, डिवाइसिस को इसी महीने ऑफिशियल किया जाएगा. रेज़र 40 अल्ट्रा वर्तमान में केवल चीन में बिक्री पर है. ब्रांड पहली बिक्री में 10,000 से अधिक यूनिट्स को बेचने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें6000mAh दमदार बैटरी और 108MP कैमरा के साथ आया Samsung Galaxy F54 5G, जानिए सॉलिड फीचर्स, कीमत सबकुछ

Motorola Razr 40 Ultra Specs
Motorola Razr 40 Ultra बाजार में एकमात्र क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें 3.6 इंच की एज-टू-एज कवर स्क्रीन है. यह डिस्प्ले 1056 x 1066 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. जबकि मुख्य फोल्डेबल स्क्रीन का माप 6.9 इंच है और इसे अलग-अलग कोणों पर अनफोल्ड किया जा सकता है. यह 1080 x 2640 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

ये भी पढ़ेंWWDC 2023: आंखों और आवाज से कंट्रोल होगा Apple का ये धांसू गैजेट, ऐसी तकनीक शायद ही देखी हो- जानिए कैसे करेगा काम

डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है. फोन में 30W वायर्ड चार्जिंग स्पीड के साथ 3,800mAh की बैटरी मिलती है. फोन में 5W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top