All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

6000mAh दमदार बैटरी और 108MP कैमरा के साथ आया Samsung Galaxy F54 5G, जानिए सॉलिड फीचर्स, कीमत सबकुछ

Samsung Galaxy F54 5G Launch: सॉलिड बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy F54 5G भारत में लॉन्च हो चुकी है.

Samsung Galaxy F54 5G Launch: सैमसंग ने मंगलवार को भारत में 108MP कैमरा और 6.7 इंच सुपरAMOLED+ 120Hz डिस्प्ले के साथ अपनी F सीरीज वाला एक नया स्मार्टफोन ‘Galaxy F54 5G’ लॉन्च किया है. Samsung Galaxy F54 5G मार्केट में दो स्टनिंग कलर – मीटियर ब्लू और स्टारडस्ट सिल्वर में आता है. Samsung Galaxy F54 5G अपने 8GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट में 27,999 रुपये में आता है. कस्टमर्स सैमसंग के इस स्मार्टफोन को ऑफिशियल वेबसाइट, ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें– WWDC 2023: आंखों और आवाज से कंट्रोल होगा Apple का ये धांसू गैजेट, ऐसी तकनीक शायद ही देखी हो- जानिए कैसे करेगा काम

Samsung ने बताया कि नाइटोग्राफी और एस्ट्रोलैप्स जैसी सुविधाओं के साथ, अपने बेजोड़ 120 Hz Super AMOLED+ डिस्प्ले, 6000mAh की दमदार बैटरी और 4th जेनेरेशन OS अपडेट के साथ आता है.  

कैसा है Galaxy F54 5G का कैमरा

सैमसंग Galaxy F54 5G स्मार्टफोन में 108 MP (OIS) नो शेक कैमरा, 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 एमपी मैक्रो लेंस और एस्ट्रोलैप्स और नाइटोग्राफी जैसे फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स के bene 32 MP सेल्फी कैमरा है. यह मेन और सेल्फी दोनों कैमरों पर 30 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से अल्ट्रा-एचडी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का भी समर्थन करता है.

दमदार बैटरी से लैस है Samsung Galaxy F54 5G

इसके साथ ही Galaxy F54 में 25W सुपर-फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 6000 mAh की शक्तिशाली बैटरी है. यह सुनिश्चित करता है कि उपयोगकर्ताओं का डिवाइस जल्दी से पावर प्राप्त करे, उन्हें पूरे दिन कनेक्टेड और प्रोडक्टिव बनाए रखे. इस स्मार्टफोन में  Exynos 1380 5nm प्रोसेसर है, जो निर्बाध मल्टीटास्किंग और लैग-फ्री अनुभव के लिए अधिक शक्ति और गति प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें– iQOO Neo 7 Pro Price in India : दस्तक देने को तैयार है आइकू का जबरदस्त फोन, टीजर जारी

Samsung Galaxy F54 5G यूजर्स के लिए वॉयस फोकस फीचर के साथ आता है, जो वॉयस और वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड शोर को कम करता है, क्रिस्टल-क्लियर कम्यूनिकेशन भी सुनिश्चित करता है. ये लेटेस्ट स्मार्टफोन One UI 5.1 पर चलता है, जो यूजर्स फ्रेंडली इंटरफेस और सीमलेस नेविगेशन प्रदान करता है. Samsung Galaxy F54 5G ओएस अपग्रेड की 4 जेनेरेशन तक और पांच साल तक के सुरक्षा अपडेट का भी समर्थन करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top