All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Q2 में ICICI Bank के प्रॉफिट में 36% और नेट इंटरेस्ट इनकम में आया 24% का उछाल, पढ़ें पूरी डीटेल

icici_bank

ICICI Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज आईसीआईसीआई बैंक ने दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में 36 फीसदी का उछाल आया और यह 10261 करोड़ रुपए रहा.

ये भी पढ़ें– EPFO Data: अगस्त में ईपीएफओ से 16.99 लाख नए मेंबर जुड़े, रोजगार को लेकर इससे क्या मिलते हैं संकेत?

ICICI Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q2 में नेट प्रॉफिट 35.8 फीसदी उछाल के साथ 10261 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII 23.8 फीसदी उछाल के साथ 18308 करोड़ रुपए रहा. बीते हफ्ते यह स्टॉक 932 रुपए (ICICI Bank Share Price) पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें– Tanishq Jewellery के शोरूम पर कभी लटकने वाला था ताला, एक Idea से बदली दुनिया

ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 21.7% का उछाल

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT 36 फीसदी उछाल के साथ 13646 करोड़ रुपए रहा. कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21.7 फीसदी उछाल के सथ 14314 करोड़ रुपए रहा. टोटल डिपॉजिट 18.8 फीसदी उछाल के साथ 1294742 करोड़ रुपए रहा. डोमेस्टिक लोन बुक 19.3 फीसदी उछाल के साथ 1074206 करोड़ रुपए रहा.

ये भी पढ़ें– दिवाली पर आसमान पर हवाई किराया, पटना जाने से कहीं सस्‍ता है दुबई, बैंकॉक और काठमांडू जाना

NPA में गिरावट आई है

बैंक की असेट क्वॉलिटी की बात करें तो नेट NPA 0.43 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 0.48 फीसदी था. ग्रॉस NPA घटकर 2.48 फीसदी पर आ गया जो जून तिमाही में 2.76 फीसदी था. प्रोविजन कवरेज रेशियो 82.6 फीसदी रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.53 फीसदी रहा जो पहली तिमाही में 4.78 फीसदी था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top