All for Joomla All for Webmasters
वित्त

FD Rates: इसी महीने है इन दो बैंकों की Special FD की डेडलाइन, 8% तक का दिया जा रहा है ब्याज

Indian Bank और IDBI Bank की स्पेशल एफडी (Special FD) इसी महीने खत्म हो रही हैं. ऊंची ब्याज दर देने वाली इन एफडी (FD) में निवेश (Investment) करने के लिए आपको 31 अक्टूबर तक इनमें निवेश करना होगा.

Indian Bank और IDBI Bank की स्पेशल एफडी (Special FD) इसी महीने खत्म हो रही हैं. ऊंची ब्याज दर देने वाली इन एफडी (FD) में निवेश (Investment) करने के लिए आपको 31 अक्टूबर तक इनमें निवेश करना होगा. इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी को Ind Super नाम दिया गया है, जिसके तहत 300 दिन और 400 दिन की एफडी पर खास ऑफर मिल रहा है. वहीं IDBI Bank की स्पेशल एफडी Amrit Mahotsav FD नाम की है, जिसके तहत 375 दिन और 444 दिन तक की एफडी पर तगड़ा ब्याज (FD Interest Rate) दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें– IOCL में 1720 पदों पर निकली भर्ती, जानिए सैलरी और योग्यता

Indian Bank special FD

इंडियन बैंक की तरफ से आमतौर पर 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 2.80 फीसदी से लेकर 6.70 फीसदी तक का ब्याज दिया जाता है. वहीं स्पेशल एफडी पर अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है, जिसके तहत दो एफडी हैं, आइए इनके बारे में जानते हैं.

1- Ind Super 400 days

इंडियन बैंक की इस स्पेशल एफडी के तहत आप 400 दिन के लिए निवेश कर सकते हैं, जिस पर आपको तगड़ा ब्याज मिलेगा. इसमें 10 हजार रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की एफडी कराई जा सकती है. इसमें आम जनता को एफडी पर 7.25 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें– Bank Holiday : समय पर निपटा लें अपने काम, अगले पूरे हफ्ते कई दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

2- Ind Super 300 days

इस एफडी के तहत आप 300 दिन की एफडी कर सकते हैं. इसमें आप कम से कम 5000 रुपये और अधिक से अधिक 2 करोड़ रुपये तक की एफडी करा सकते हैं. इसमें आम जनता को एफडी पर 7.05 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.

IDBI Bank special FD

IDBI Bank की तरफ से Amrit Mahotsav FD की वैलिडिटी को बढ़ाया गया था. इससे पहले यह स्पेशल एफडी 30 सितंबर को खत्म हो रही थी. इस एफडी के तहत भी 375 दिन और 444 दिन की एफडी का विकल्प दिया जा रहा है. आइए जानते हैं इन दो स्पेशल एफडी के बारे में.

ये भी पढ़ें– LIC Policy Revival: लैप्स हो चुकी है एलआईसी पॉलिसी? दोबारा इस तरह करें चालू, मिल रही 4,000 रुपये तक की छूट

1- Amrit Mahotsav FD 375 days

IDBI Bank की 375 दिन की Amrit Mahotsav FD के तहत आम नागरिकों को 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं अगर कोई सीनियर सिटीजन इसके तहत स्पेशल एफडी कराता है तो उसे 7.6 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

2- Amrit Mahotsav FD 444 days

IDBI Bank की 444 दिन की Amrit Mahotsav FD के तहत आम नागरिकों को 7.15 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं अगर कोई सीनियर सिटीजन इसके तहत स्पेशल एफडी कराता है तो उसे 7.65 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top