All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

शेयर बाजार गिरेगा तो भी नहीं होगा आपका बाल भी बांका, अगर वॉरेन बफेट की इन 5 बातों को ‘पी’ जाएंगे घोटकर

Warren Buffett

Warren Buffett Advice To Investor- वॉरेन बफेट इक्विटी मार्केट के अपने लंबे अनुभव के दम पर निवेशकों को मंदी से बचने के कई मूल मंत्र (Warren Buffett Investing tips) दिए हैं. अगर आपके उनके बताए 5 निवेश सलाह ही मान लेते हैं, तो आपको घाटा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें– Stocks in News: फोकस में रहेंगे ONGC, RIL, LIC, Tata Chemicals, M&M समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

नई दिल्‍ली. दुनियाभर के शेयर बाजारों में इस समय उथल-पुथल मची हुई है. भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछुता नहीं है. बाजार एक दिन ऊपर जाता है तो दूसरे दिन नीचे आ जाता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से बनी वैश्विक अनिश्चिततता की स्थिति अब इजरायल-हमास युद्ध के कारण और गहरी हो गई है. दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक इंक (BlackRock Inc.) के फाउंडर लैरी फिंक (Larry Fink) ने माना है कि इस समय दुनिया बीते कई दशकों के सबसे खतरनाक मोड़ से गुजर रही है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं, तो आपको भी शेयर बाजार की इस अस्थिरता में नुकसान से बचने और मुनाफा कमाने के लिए कुछ उपाय करने होंगे. दुनिया के दिग्‍गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) के निवेश मंत्र नुकसान से बचाने में आपके खूब काम आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें– 290 रुपये पहुंचा टाटा टेक्नोलॉजीज का GMP, इस तारीख को खुल सकता है IPO

वॉरेन बफेट दुनिया के दिग्‍गज निवेशक हैं. बाजार से पैसा बनाने और नुकसान से बचने को वो समय-समय पर निवेशकों को बहुमूल्‍य राय देते हैं. उन्‍होंने इक्विटी मार्केट के अपने लंबे अनुभव के दम पर निवेशकों को मंदी से बचने के कई मूल मंत्र (Warren Buffett Investing tips) दिए हैं. अगर आपके उनके बताए 5 निवेश सलाह ही मान लेते हैं, तो आपको घाटा नहीं होगा. शेयर बाजार से आप पैसा बनाकर ही बाहर आएंगे.

लंबे समय के लिए लगाएं पैसा
शेयर बाजार में एक कहावत है-यहां पैसा शेयर खरीदने और बेचने में नहीं बल्कि इंतजार करने से बनता है. वॉरेन बफे भी इसी कहावत को मानते हैं. बफे की सलाह है कि निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश पर फोकस करें और शॉर्ट टर्म इनवेस्‍टमेंट से बचें. बफे का कहना है कि शेयर बाजार समय के साथ ग्रोथ करता है. इसका फायदा लॉन्‍ग टर्म इनवेस्‍टर को होता है.

ये भी पढ़ें– Muhurat Trading में इन 10 शेयरों में लगाएं पैसा, सालभर में मिलेगा 38 फीसदी तक रिटर्न!

अस्थिरता से घबराएं नहीं

वॉरेन बफेट का मानना है कि जो निवेशक शेयर बाजार की अस्थिरता पर अत्‍यधिक प्रतिक्रिया देते हैं, वो नुकसान उठाते हैं. उथल-पुथल भरे बाजार में निवेशक अक्सर घबराकर जल्दबाज़ी में निर्णय ले लेते हैं. उन्‍हें ऐसा नहीं करना चाहिए. मार्केट वोलैटिलिटी से घबराएं नहीं, शांत रहकर लॉन्‍ग टर्म टार्गेट पर फोकस करें. कभी नुकसान नहीं होगा.

शेयर का रेट नहीं कंपनी के फंडामेंटल देखकर लगाएं पैसा
वॉरेन बफेट का कहना है कि मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में लगाया पैसा कभी नहीं डूबता. इसलिए मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों की तलाश करें और उनमें लंबी अवधि के लिए निवेश करें. मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों से अभिप्राय ऐसी कंपनियों हैं जिनकी बैलेंस शीट अच्छी होती है, आय में स्थिरता होती है और जिनका प्रबंधन योग्‍य लोगों के हाथ में होता है.

ये भी पढ़ें– Muhurta Trading 2023: आज मुहूर्त ट्रेडिंग में बरसेगा पैसा! नोट कर लें टाइमिंग… कितने बजे खुलेगा बाजार?

डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो
वॉरेन बफेट का कहना है कि अपने सारे अंडे एक ही टोकरी में रखने वाला हमेशा नुकसान में रहता है. इसका मतलब है कि अपनी पूंजी कभी एक ही जगह नहीं लगानी चाहिए. अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश करके निवेशक जोखिम कम कर सकता है. किसी एक ही एसेट क्लॉस में निवेश रिटर्न की गारंटी नहीं देता. साथ ही इसमें जोखिम भी बढ़ जाता है.

प्रोडक्टिव एसेट्स में निवेश
वॉरेन बफे प्रोडक्टिव एसेट्स जैसे रियल एस्टेट, वस्तुओं या सेवाओं का उत्पादन करने वाले कारोबार और कृषि भूमि में निवेश करने की सलाह निवेशकों को देते हैं. ये एसेट्स कैशफ्लो जेनरेट करते हैं. प्रोडक्टिव एसेट्स में निवेश करने से आय का एक स्थिर और विश्वसनीय स्रोत उत्पन्न होता है जो बाजार के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं होता.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top