All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: फोकस में रहेंगे ONGC, RIL, LIC, Tata Chemicals, M&M समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में ONGC, RIL, LIC, Biocon, Tata Chemicals, Eicher Motors, Coal india, M&M, PTC India, Garden Reach Shipbuilders & Enginers, BSE, SJVN, Torrent Pharma, Zydus Lifesciences, HUDCO, SAIL, NBCC, HDFC Life, Hindustan Copper जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

ये भी पढ़ें290 रुपये पहुंचा टाटा टेक्नोलॉजीज का GMP, इस तारीख को खुल सकता है IPO

ONGC

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 20 फीसदी घट गया. कंपनी ने बताया कि तेल की कीमतों और उत्पादन में गिरावट के कारण उसका मुनाफा घटा. ओएनजीसी को इस दौरान 10,216 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 12,826 करोड़ रुपये था. इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही में उसका मुनाफा 34 फीसदी घटा था. ओएनजीसी ने नामांकन क्षेत्रों से उत्पादित प्रत्येक बैरल कच्चे तेल के लिए 84.84 अमेरिकी डॉलर कमाए.

RIL

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बॉन्ड जारी कर 7.79 फीसदी ब्याज पर 20,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. किसी गैर-वित्तीय भारतीय कंपनी का यह सबसे बड़ा बॉन्ड निर्गम है. कूपन यानी ब्याज दर सरकार की उधारी लागत से 0.4 फीसदी अधिक है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के 10-साल के बॉन्ड 7.79 फीसदी ब्याज पर बेचे गए. निर्गम का मूल आकार 10,000 करोड़ रुपये था. इसमें अधिक बोली आने पर 10,000 करोड़ रुपये तक और बढ़ाने का विकल्प भी रखा गया था.

ये भी पढ़ेंMuhurat Trading में इन 10 शेयरों में लगाएं पैसा, सालभर में मिलेगा 38 फीसदी तक रिटर्न!

LIC

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 50 फीसदी घटकर 7,925 करोड़ रुपये रहा. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 15,952 करोड़ रुपये रहा था. नेट प्रीमियम इनकम चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 1,07,397 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,32,631.72 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि हालांकि समीक्षाधीन तिमाही के लिए प्रथम वर्ष का प्रीमियम बढ़कर 9,988 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 9,125 करोड़ रुपये था.

Biocon

प्रमुख जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही में दो गुना से अधिक होकर 173 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 82 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था. बायोकॉन की कुल आय बढ़कर 3,620 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,384 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ेंMuhurta Trading 2023: आज मुहूर्त ट्रेडिंग में बरसेगा पैसा! नोट कर लें टाइमिंग… कितने बजे खुलेगा बाजार?

Tata Chemicals

टाटा केमिकल्स लिमिटेड का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 28 फीसदी घटकर 495 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 685 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की परिचालन से होने वाली आय जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 3,998 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 4,239 करोड़ रुपये थी.

M&M

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने कहा कि सीपी गुरनानी ने कंपनी के गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 20 दिसंबर, 2023 से प्रभावी होगा. उसी दिन वह टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. एमएंडएम ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 नवंबर को अपनी बैठक में गुरनानी के इस्तीफे को दर्ज कर लिया है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top