All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Muhurta Trading 2023: आज मुहूर्त ट्रेडिंग में बरसेगा पैसा! नोट कर लें टाइमिंग… कितने बजे खुलेगा बाजार?

Share Market Muhurta Trading: शेयर मार्केट में दिवाली के त्योहार पर हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन एक उत्सव की तरह होता है. यह एक घंटे का स्पेशल सेशन होता है. इसमें कोई भी कारोबार कर सकता है.

Muhurta Trading 2023: शेयर मार्केट (Share Market) में जो लोग पैसा लगाते हैं वह जानते होंगे कि मुहूर्त ट्रेडिंग (muhurat trading) क्या होती है… शेयर मार्केट में दिवाली के त्योहार पर हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन एक उत्सव की तरह होता है. यह एक घंटे का स्पेशल सेशन होता है. इसमें कोई भी कारोबार कर सकता है. वैसे तो दिवाली के दिन शेयर मार्केट बंद रहता है, लेकिन शुभ मुहूर्त होने की वजह से सिर्फ 1 घंटे के लिए बाजार ओपन होता है.  

ये भी पढ़ेंMuhurat Trading Stocks: 15 दिन में कमाई वाले 4 शानदार स्टॉक्स, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल

ऐसा माना जाता है कि दिवाली के शुभ दिन से कई निवेशक अपने निवेश की बाजार में शुरुआत करते हैं. इसके अलावा मार्केट में पहले से मौजूद निवेशक भी अच्छे मौके पर खरीदारी करते हैं.

कितने बजे से होगी ट्रेडिंग?

NSE के मुताबिक, 12 नवंबर को शाम को 6 बजे से लेकर के 7.15 तक चलेगी. बता दें इसमें शाम को 6 बजे से लेकर के 6.15 बजे तक प्री-ओपनिंग होगी. इसके बाद में आम जनता 6.15 बजे से लेकर के 7.15 बजे तक ट्रेडिंग कर पाएंगे. 

ये भी पढ़ेंSBI के ATM लगाएगी ये कंपनी, खबर सुन शेयर खरीदने की लूट, निवेशकों की चांदी

ब्लॉक डील कब होगी ओपन

इसके अलावा ब्लॉक डील विंडों 5.45 पर ही ओपन हो जाएगी. इसके अलावा अगर किसी को भी ट्रेडिंग में कोई भी मोडिफिकेशन करना होगा तो वह 7.25 बजे शुरू होगी. इसके अलावा मुहूर्त ट्रेडिंग का क्लोजिंग सेशन 7.25 से 7.35 तक रहेगा. 

दशकों पुरानी है ये परंपरा

शेयर मार्केट में यह परंपरा काफी दशकों पुरानी है. मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत बीएसई पर साल 1957 में हुई थी और एनएसई पर 1992 में हुई थी. एक्सपर्ट मानते हैं कि मुहूर्त ट्रेडिंग परंपरा से जुड़ा हुआ है. ज्यादातर लोग इस दिन शेयर खरीदते हैं और अच्छा मुनाफा कमाते हैं.

ये भी पढ़ेंShare Market Holiday: क्या दिवाली बलिप्रतिपदा पर BSE, NSE बंद रहेंगे, जानें- कब है मुहुर्त ट्रेडिंग का टाइम?

10 सालों में 8 बार हुआ फायदा

अगर पिछले 10 सालों का आंकड़ा देखेंगे तो मुहूर्त ट्रेडिंग पर किए गए निवेश पर लोगों को अच्छा फायदा मिला है. दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के सेशन ने निवेशकों को 8 बार फायदा कराया है. वहीं, 2 बार सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में क्लोज हुए हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top