All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Holiday: क्या दिवाली बलिप्रतिपदा पर BSE, NSE बंद रहेंगे, जानें- कब है मुहुर्त ट्रेडिंग का टाइम?

इस साल दिवाली रविवार को पड़ रही है, लेकिन पहले से तय समय के मुताबिक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी.

ये भी पढ़ें– Mamaearth की शेयर बाजार में हालत खराब, आज 15% लुढ़का भाव, ₹300 के नीचे आया दाम

Share Market Holiday: स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर इस महीने सप्ताहांत और छुट्टियों समेत आठ दिनों कामकाज नहीं होगा. इस समय फेस्टिवल सीजन चल रहा है. इस हफ्ते शनिवार और रविवार के बाद 14 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर BSE और NSE बंद रहेंगे. गुरु नानक जयंती के अवसर पर 27 नवंबर को राजधानी मार्केट बंद रहेंगे.

आज धनतेरस पर शेयर मार्केट में कारोबार हो रहा है. शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी की वजह से शेयर मार्केट बंद रहेंगे. लेकिन रविवार को दिवाली के अवसर पर मुहुर्त ट्रेडिंग होगी. उसके लिए समय तय किया गया है. हालांकि, रविवार को साप्ताहिक अवकाश है.

ये भी पढ़ें– क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग, क्यों होता है इसका महत्व, क्या आपको करनी चाहिए?

क्या कमोडिटी मार्केट में भी इन दिनों रहेगी छुट्टियां?

MCXIndia.com के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) 14 नवंबर को सुबह के सत्र के लिए बंद रहेगा और उसी दिन शाम के सत्र के लिए खुला रहेगा. एमसीएक्स में सुबह के सत्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक और शाम के सत्र शाम 5 बजे से 11:30/11:55 बजे तक कारोबार होता है.

मुहूर्त ट्रेडिंग समय 2023 और तारीख

BSE और NSE दिवाली के दिन एक घंटे का स्पेशल सेशन आयोजित करते हैं, जिसे ‘मुहूर्त’ ट्रेडिंग सेशन के तौर पर जाना जाता है. इस वर्ष सेशन रविवार, 12 नवंबर को शाम 6 बजे से शाम 7:15 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– ₹500 वाला यह शेयर ₹39 पर आया, अब खरीदने की मची जबरदस्त लूट, 200% चढ़ा भाव, निवेशक मालामाल

‘मुहूर्त’ ट्रेडिंग क्या है?

हर साल यह स्पेशल सेशन विक्रम संवत या विक्रमी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत का प्रतीक है, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर से लगभग 56-57 वर्ष आगे है. कई व्यापारियों का मानना है कि इस सत्र में हुआ लाभ आने वाले वर्ष के दौरान समृद्धि और धन लाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top