All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

SBI के ATM लगाएगी ये कंपनी, खबर सुन शेयर खरीदने की लूट, निवेशकों की चांदी

SBI

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। इस बीच, कुछ कंपनियों से जुड़ी पॉजिटिव खबरें आने की वजह से उसके शेयरों में तूफानी तेजी दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें– Share Market Holiday: क्या दिवाली बलिप्रतिपदा पर BSE, NSE बंद रहेंगे, जानें- कब है मुहुर्त ट्रेडिंग का टाइम?

ऐसी ही एक कंपनी- AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है। इस कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 13% की बढ़ोतरी हुई और भाव 69.79 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, कारोबार के अंत में मुनाफावसूली भी देखने को मिली। इसके बावजूद शेयर ग्रीन जोन में थे। शेयरों में इस तेजी की वजह कंपनी से जुड़ी एक पॉजिटिव खबर है।

क्या है खबर: दरअसल, कंपनी को अपने बैंकिंग ऑटोमेशन सॉल्यूशन पोर्टफोलियो के तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लिए 1,350 एटीएम की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के तहत एसबीआई इस वित्तीय वर्ष के दौरान पूरे भारत में ‘AGS’ ब्रांडेड एटीएम लगाएगा।

ये भी पढ़ें– क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग, क्यों होता है इसका महत्व, क्या आपको करनी चाहिए?

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया-यह ऑर्डर बैंकिंग ऑटोमेशन सॉल्यूशंस सेगमेंट के लिए हमारी टॉपलाइन को मजबूत करने में मदद करेगा। इस ऑर्डर में बैंकिंग ऑटोमेशन सॉल्यूशंस की बिक्री के साथ-साथ सालाना मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल हैं। 

कंपनी की सफलता: हाल ही में AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज ने पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए 8,000 एटीएम/सीआरएम का ऑर्डर पूरा किया है। 30 सितंबर, 2023 तक, कंपनी ने देश के 2,200 शहरों और कस्बों में 77,658 एटीएम/सीआरएम स्थापित, मैनेज या मेंटेनेंस किए हैं।

ये भी पढ़ें– Mamaearth की शेयर बाजार में हालत खराब, आज 15% लुढ़का भाव, ₹300 के नीचे आया दाम

कैसे थे सितंबर तिमाही के नतीजे: AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज का सितंबर तिमाही में घाटा एक साल पहले के ₹11.92 करोड़ से कम होकर ₹34.73 करोड़ हो गया। इसके अलावा, सितंबर 2023 को समाप्त तीन महीनों में प्रॉफिट साल-दर-साल 7.21% गिरकर ₹272.96 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष से पहले की समान तिमाही में ₹294.18 करोड़ था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top