पेड़ की टहनियों पर सोते समय भी नीचे क्यों नहीं गिरते पक्षी?
हमारे आसपास कई ऐसी घटनाएं होती हैं जो बेहद हैरान करने वाली होती हैं
इसी तरह हैरत की बात ये भी है कि पक्षी पेड़ की टहनी पर बिना गिरे सो जाते हैं
ये भी पढ़ें- बैंक में गिरवी प्रॉपर्टी नहीं बचा पाए! आ गई नीलामी की नौबत, तब भी आपको मिलेंगे ये अधिकार…जान लीजिए नियम
क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है आइए हम आपको बताते हैं
ये भी पढ़ें- Train में चार्ज पर लगा फोन हो सकता है हैक? इस तरह से खुद को बचा सकते हैं आप
दरअसल जब कोई पक्षी सोता है तो उसकी एक आंख खुली रहती है साथ ही उसके दिमाग का एक हिस्सा भी एक्टिव रहता है
यनि सोते समय भी पक्षी के दिमाग का लेफ्ट या राइट हेमिस्फियर एक्टिव रहता है
जिसकी मदद से वह अपने शरीर पर नियंत्रण बनाए रखते हैं और सोते समय भी पेड़ से नहीं गिरते हैं
Source :