All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Paytm अपने सब्सिडियरी को सौंपेगी ‘ऑनलाइन’ पेमेंट कारोबार

paytm

नई दिल्ली, पीटीआइ। डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm अपने पेमेंट सेवा से जुड़े कारोबार को अलग करके नई सब्सिडियरी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लि. के अंतर्गत ला सकती है, इसे लेकर बातचीत जारी है। इसके लिय असाधारण आम बैठक 23 सितंबर को बुलायी गयी है। दरअसल, शेयरधारकों को मंजूरी के लिए भेजे गये नोटिस से यह जानकारी मिली है। कंपनी ने इसकी मंजूरी शेयरधारकों से मांगी है।

शेयरहोल्डर को नोटिस

शेयरहोल्डर को भेजे गए नोटिस के अनुसार, पेमेंट सर्विस पूर्ण सब्सिडियरी यूनिट पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लि. को ट्रांसफर करने पर विचार और उसकी मंजूरी और भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के पालन के लिए यह बैठक बुलायी गयी है। नई यूनिट में पेटीएम की ‘ऑनलाइन’ पेमेंट सुविधा (गेटवे) कारोबार शामिल होगा।

पेमेंट सुविधा (पेमेंट एग्रीगेटर) के लिए आरबीआई के दिशानिर्देश के तहत जरूरी है कि उनका कारोबार नियमित रूप से काम करे और केंद्रीय बैंक से लाइसेंस लेने के बाद अलग कंपनी उसे संचालित करे। नई इकाई का सांकेतिक बही मूल्य 275-350 करोड़ रुपये की सीमा में है, जिसका भुगतान मूल फर्म वन9 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) को पांच समान वार्षिक किश्तों में किया जाएगा।

OCL’s Paytm 31 मार्च, 2021 तक 33.3 करोड़ उपभोक्ताओं और 2.1 करोड़ से अधिक व्यापारियों को डिजिटल और पेमेंट सर्विस देता है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के सकल व्यापारिक मूल्य की सूचना दी है। कंपनी अक्टूबर में अपना 16,600 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च कर सकती है, जिसके लिए वह सेबी के पास पहले ही ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर चुकी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top