All for Joomla All for Webmasters
टेक

Amazon का खास रोबोट Astro हुआ लॉन्च, घर के काम में करेगा आपकी मदद, जानें इसकी खूबियां यहां

amazon_astro

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने घर की निगरानी और कार्यों के लिए एक खास रोबोट लॉन्च किया है, जिसका नाम Astro है। इस रोबोट का लुक एनिमेटेड कैरेक्टर Wall-E से मिलता है। इस रोबोट में कनेक्टिविटी के लिए कैमरा से लेकर सेंसर तक दिए गए हैं। इसके साथ ही रोबोट में AI तकनीक और अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस यूजर्स के बहुत काम आएगा और उनके घर का बेहतर तरीके से ध्यान रखेगा।

Amazon Astro की कीमत

Amazon Astro रोबोट की कीमत 1,000 डॉलर यानी करीब 74,170 रुपये रखी गई है। इस रोबोट को 2021 के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि यह रोबोट भारत समेत अन्य देशों में कब तक खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा।

Amazon Astro के फीचर

फीचर की बात करें तो Amazon Astro में 17 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसकी स्क्रीन में आंखों को देखा जा सकता है, जो इंसानों की तरह झपकती हैं। इस रोबोट में अमेजन एलेस्का वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यह डिवाइस यूजर्स को घर से जुड़े जरूरी कार्यों का रिमाइंडर भी देता है।

लोगों के चेहरें पहचानने में है सक्षम

Amazon Astro रोबोट चेहरों को पहचानने और घर के सदस्यों की आदतों तेजी से सीखने में सक्षम है। इसमें अमेजन एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट की सुविधा दी गई है।

बता दें कि अमेजन ने अगस्त में Amazon Echo Show 8 को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की भारत में कीमत 13,999 रुपये है। अमेजन इको शो 8 में 8 इंच की स्क्रीन दी गई है। यूजर्स इसमें अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज-मूवी चला सकते हैं। इसके अलावा डिवाइस में स्पॉटीफाई, अमेजन प्राइम म्यूजिक, ऐप्पल म्यूजिक और हंगामा के कंटेंट का एक्सेस मिलेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top