All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Multibagger Stock 2021: आज इन शेयरों पर टिकी हैं सबकी निगाहें, पैसा लगाने से हो सकती है मोटी कमाई

Multibagger Stock 2021: शेयर बाजार मे पैसा लगाने से पहले उन शेयरों के बारे में जरूर जान लें, जहां आज दिनभर हलचल देखने को मिल सकती है. यहां जानें इस शेयरों के बारे में. 

नई दिल्ली: Multibagger Stock 2021शेयर बाजार इस समय उच्चतम स्तर पर चल रहा है. हालांकि, बीच-बीच में थोड़े बहुत उतार चढ़ाव देखे जा रहे हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं और बंपर कमाई करना चाहते हैं तो आज के शेयर पर नजर डाल सकते हैं.

शेयर बाजार में आज नवरात्रि (Navratri Share Market) के आठवें दिन किन शेयरों में जमकर एक्शन देखने को मिलेगा या कौन से Stocks आज रफ्तार पकड़ सकते हैं, इसकी एक पूरी लिस्ट हम आपको दिखा रहे हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट जी बिजनेस की रिसर्च टीम आपके लिए लाई है आज के बेस्ट शेयर.

आज कौन से शेयर बनाएंगे मालामाल?

अगर आप भी नवरात्रि के दिनों में शेयर बाजार में खरीदारी करना चाहते हैं तो एक बार उन शेयरों के बारे में जरूर जान लें, जहां आज तेजी की उम्मीद जताई जा रही है. इतना ही नहीं अब कंपनियों के नतीजे पेश करने का भी समय है, ऐसे में उन कंपनियों के शेयर पर भी नजर बनी रहेगी. आइए आज के ट्रिगर्स जानते हैं.

13 अक्टूबर के ये रहेंगे ट्रिगर्स

Infosys, Wipro
इंफोसिस, विप्रो और Mindtree अपने पोस्ट मार्केट नंबर जारी करेंगी. इन दोनों कंपनियों के शेयर पर आज सबकी नजर टिकी रहेंगी. आप भी यहां दांव लगा सकते हैं. 

SRF Ltd
बोनस इश्यू की एक्स डेट है. इस लिहाज से कंपनी के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. ऐसे में आपके लिए यहां निवेश का मौका हो सकता है. 

Tata Motors
टाटा मोटर्स के शेयर पर आज सबकी नजर रहेगी. TPG राइज ने EV यूनिट में निवेश के लिए करार किया है. EV यूनिट में 7500 करोड़ रुपए के निवेश के लिए करार किया गया है. 

NFL
एनएफएल जैसे स्टॉक्स में आज हलचल देखने को मिल सकती है. क्योंकि सरकार की तरफ से 25655 करोड़ रुपए सब्सिडी का ऐलान हुआ है. 

Power Finance Corporation
इसे अब महारत्न का दर्जा मिल गया है. ऐसे में इस शेयर पर भी नजर बनी रहेगी. आप चाहें तो यहां अपना पैसा लगा सकते हैं. 

Spicejet, Interglobe Aviation
इस शेयर पर भी निगाहें टिकी रहेंगी. 18 अक्टूबर से 100 फीसदी घरेलू उड़ानों को मंजूरी दे दी गई है. 

Centrum Capital
इसमें आरबीआई ने सब्सिडियरी को SFB कारोबार का लाइसेंस दे दिया है. अब ये स्मॉल फाइनेंस बैंक बन जाएगा. ऐसे में इसके शेयर रफ्तार पकड़ सकते हैं. 

NLC India
इसकी तालबिरा 2 और तालबिरा 3 खदान से उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. यानी यहां भी तेजी के चांस हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top