All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Cunsult App आपके लिए चुनेगा बेहतरीन करियर, UPSC, NDA, SSB के लिए अधिकारी करेंगे गाइड

books

कंफ्यूज छात्रों की बेहतर करियर चुनने में CUNSULT App मदद करेगा. इस ऐप (Education App) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लॉन्च किया है.

Cunsult App: दसवीं और बारहवीं कक्षा पास करने के बाद छात्रों के सामने कई बड़े प्रश्न होते हैं. किस फील्ड में छात्र अपना करियर बनाए इसे लेकर कई सवाल मन में होते हैं. हालांकि छात्र अपनी क्षमता अनुसार आर्टस, साइंस या कॉमर्स के विषयों का चुनाव करते हैं. हालांकि बावजूद इसके कई छात्र जब कंफ्यूज होते हैं तो उन्हें मार्गदर्शन देने वाला या सही सलाह देने वाला कोई नहीं होता है. ऐसे में कंफ्यूज छात्रों की बेहतर करियर चुनने में CUNSULT App मदद करेगा. इस ऐप (Education App) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लॉन्च किया है.

ऐप की खासियत (CUNSULT App Specification)
लॉकडाउन के बाद शिक्षा व्यवस्था काफी प्रभावित हुई है. कंसल्ट ऐप पर 65 क्षेत्रों के 380 एक्सपर्ट्स जुड़े हुए हैं. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि पर्यावरण, विदेश मामले, कश्मीर मामले, रेलवे, आर्थिक, महिला सशक्तिकरण व धर्म आध्यात्म जैसे विषयों के एक्सपर्ट्स से सीधे सलाह ली जा सकती है. साथ ही कई पूर्व आईएएस अधिकारी भी कंसल्ट ऐप से जुड़े हैं. इनसे छात्र अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए राय ले सकते हैं. इस ऐप पर आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), एनडीए (NDA) और एसएसबी (SSB) इंटरव्यू समेत सभी बड़ी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गाइड किया जाएगा. वहीं आईएएस अफसर के वीडियो को देखा जा सकेगा. 

कैसे करें डाउनलोड (How to Download)
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर कंसल्टडॉट इन सर्च करना होगा. ऐप के खुलते ही इसे डाउनलोड कर लें. इसके बाद किसी भी क्षेत्र के एक्सपर्ट्स से आप जुड़ सकते हैं. आपरी सुविधा और एक्सपर्ट के प्रोफाइल के आधार पर आपको एक्सपर्ट के चयन की छूट होगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top