All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: छठ पर घर जाने के लिए नहीं मिल रही कंफर्म टिकट? अब न हों परेशान, रेलवे कर रही है मदद

नई दिल्ली: Chhath Puja 2021, Special Trains to Bihar: अगर आप भी अपने परिवार से दूर रह रहे हैं और छठ पर उनसे मिलने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. त्योहार का मौसम चल रहा है. पूर्वांचल में साल भर में सबसे ज्यादा आस्था के साथ मनाए जाने वाले छठ पूजा में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसलिए अधिकतर लोग अपने घर जाना चाहते हैं. हालांकि, भीड़ ज्यादा है इसलिए ट्रेन में टिकट नहीं मिलने की वजह से लोग दुखी हैं. लेकिन, इसी बीच रेलवे ने इस समस्या के समाधान और यात्रियों की सुविधा के लिए नया कदम उठाया है.

रेलवे ने उठाया शानदार कदम!

दरअसल, छठ के मौके पर भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों तो चल ही रहा है. इसके बाद भी, ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्रियों को कंफर्म सीट उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अलग से कोच लगाने का निर्णय लिया है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को कंफर्म सीट मिल सके और वह आसानी से घर जा सकें.

इन ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच

जिन ट्रेनों में कोचों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उसमें 02029/02030 नई दिल्ली-अमृतसर जंक्शन-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में चेयरकार का एक डिब्बा  गाजीपुर सिटी-आनंद विहार एक्सप्रेस में स्लीपर का एक डिब्बा, आनंद विहार-गाजीपुर सिटी-आनंद विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस में स्लीपर का एक डिब्बा शामिल है. इसके अलावा, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमी सुपरफास्ट क्लोन स्पेशल में सेकंड क्लास के तीन डिब्बे बढ़ाए गए हैं. यानी रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए तत्पर है. 

छठ पर इन चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 09461 उधना- दानापुर त्योहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 08.11.2021 और 15.11.2021 को उधना से 20.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09462 दानापुर-उधना त्योहार स्पेशल दिनांक 10.11.2021 और 17.11.2021 को दानापुर से 07.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.05 बजे उधना पहुंचेगी. 
  • ट्रेन संख्या 01626 जम्मूतवी- कटिहार त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन जम्मूतवी से 12.00 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, बरौनी के रास्ते अगले दिन 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में 01625 कटिहार-जम्मूतवी त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 08.11.2021 को किया जाएगा. 
  • ट्रेन संख्या 04568 अमृतसर- बनमनखी त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन अमृतसर से 06.35 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी के रास्ते अगले दिन 17.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी. वापसी में 04567 बनमनखी-अमृतसर त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 09.11.2021 को किया जाएगा. 
  • ट्रेन संख्या 04594 अमृतसर– बनमनखी त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 06.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन अमृतसर से 06.35 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी के रास्ते अगले दिन 17.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी. वापसी में 04593 बनमनखी-अमृतसर त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 08.11.2021 को किया जाएगा. 
  • ट्रेन संख्या 01626 जम्मूतवी- कटिहार त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन जम्मूतवी से 12.00 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, बरौनी के रास्ते अगले दिन 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में 01625 कटिहार-जम्मूतवी त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 08.11.2021 को किया जाएगा. 
  • ट्रेन संख्या 04550 जम्मूतवी- कटिहार त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 05.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन जम्मूतवी से 12.00 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, बरौनी के रास्ते अगले दिन 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में 04549 कटिहार-जम्मूतवी त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 06.11.2021 को किया जाएगा. 
  • ट्रेन संख्या 04568 अमृतसर- बनमनखी त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन अमृतसर से 06.35 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी के रास्ते अगले दिन 17.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी. वापसी में 04567 बनमनखी-अमृतसर त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 09.11.2021 को किया जाएगा. 
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top