All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI Customers Benefits : स्टेट बैंक के खाताधारकों को मुफ्त में मिलेगा दो लाख रुपये, बस जरा सी करनी होगी पहल

जमशेदपुर, जासं। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक अपने खाताधारकों को मुफ्त में दो लाख रुपये का ऐसा लाभ दे रहा है, जिसके लिए अलग से कोई शुल्क भुगतान नहीं करना होगा।

RuPay डेबिट कार्ड होना जरूरी

दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक अब अपने सभी जन-धन योजना के खाताधारकों को यह सुविधा देने जा रहा है। हालांकि इसके तहत वही खाताधारक लाभान्वित हो सकेंगे, जो RuPay डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस डेबिट कार्ड के साथ दो लाख रुपये का मुफ्त दुर्घटना बीमा मिलेगा। खाताधारकों को जन-धन खाता खोलने के बाद अलग-अलग अवधि के मुताबिक बीमा की राशि तय की जाएगी।

28 अगस्त 2018 से पहले खाता खोलने वाले को मिलेगा कम लाभ

इसमें वैसे खाताधारकों या ग्राहकों को एक लाख रुपये ही मिलेंगे, जिन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाइ) के तहत 28 अगस्त 2018 से पहले खाता खोला था। वहीं जिन लोगों ने इस अवधि के बाद खाता खोला है, उन्हें दो लाख रुपये दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। इसमें खास बात यही है कि इसके एवज में बैंक कोई शुल्क या प्रीमियम नहीं लेगा।

अब भी खाता खोलकर उठा सकते लाभ

भारतीय स्टेट बैंक में यदि आपने अभी तक प्रधानमंत्री जनधन योजना योजना के तहत खाता नहीं खोला है और आप इसके योग्य हैं, तो खाता खोलकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत गरीबों का खाता बिना किसी अग्रिम राशि दिए या जीरो बैलेंस पर खाता खोला जाता है।

किसी भी बैंक में खोल सकते हैं जन धन खाता

यह खाता किसी भी बैंक में तो खोला जा सकता ही है, डाकघर या पोस्टआफिस में भी इस योजना के तहत खाता खोला जाता है। इस योजना में खाताधारकों को बैंक और सरकार की ओर से कई तरह की सुविधा मिलती है। कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड की फोटोकापी जमा करके ऑनलाइन भी चाहे तो खाता खोल सकता है।

खाता खोलते ही मिलेगा RuPay डेबिट कार्ड

इस योजना में खाता खोलने के बाद अपनी बचत राशि, यदि किसी दूसरे खाते में जमा है, तो हस्तांतरित भी कर सकता है। जैसे ही आप खाता खोलेंगे, बैंक की ओर से RuPay डेबिट कार्ड दिया जाएगा। इसका उपयोग रुपये निकालने के अलावा दुर्घटना, बीमा, समेत कई दूसरे लाभ के लिए कर सकते हैं।

बैंक व बीमा मामलों के जानकार सुकांत घोष बताते हैं कि जन धन खाताधारक को दुर्घटना बीमा का लाभ तभी मिलेगा, जब बीमाधारक दुर्घटना होने के 90 दिन के अंदर बैंक को इसकी सूचना किसी भी माध्यम से दे देगा। नब्बे दिन के बाद सूचित करने पर मामला फंस सकता है।

मृत्यु प्रमाणपत्र भी होगा जरूरी

बैंक से दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का भुगतान खाताधारक के आश्रित को तभी मिलेगा, जब मृत्यु प्रमाणपत्र की मूल प्रति आवेदन के साथ बैंक में जमा किया जाएगा। इसके साथ ही बीमा दावा का फार्म भरना होगा। दुर्घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज होगी, उसकी भी मूल प्रति या अभिप्रमाणिक प्रति इस आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी।

यही नहीं, फोरेंसिक लैब रिपोर्ट या एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी परिवार के सदस्य या आश्रित को जमा करना होगा। इसमें खाताधारक का आधार कार्ड, बैंक स्टाम्प पेपर, रुपे कार्ड होने का शपथ पत्र आदि आवेदन के साथ जमा करना होगा। जब ये सभी दस्तावेजी काम पूरे हो जाएंगे, तो आवेदन जमा करने के 90 दिन के अंदर खाताधारक के आश्रित के बैंक खाते में राशि भेज दी जाएगी।

इसके लिए आश्रित का पूरा विवरण आवेदन के साथ ही लिखकर जमा करना होगा, जिसमें बैंक खाता का विवरण व बैंक पासबुक की फोटोकापी भी जमा करना अनिवार्य है।

ध्यान रहे, बीमा दावा के लिए लगेंगे ये दस्तावेज

  • बीमा दावा प्रपत्र या इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म
  • मृत्यु प्रमाणपत्र या डेथ सर्टिफिकेट की मूल प्रति
  • रुपे कार्डधारक और नामांकित व्यक्ति के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • फोरेंसिक लैब रिपोर्ट या एफएसएल के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी
  • दुर्घटना का विवरण देते हुए प्राथमिकी या पुलिस रिपोर्ट की मूल या अभिप्रमाणित प्रति
  • रुपे कार्ड जारी करने वाले बैंक की ओर से अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता और बैंक स्टाम्प द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित घोषणापत्र, जिसमें बैंक अधिकारी का नाम और ईमेल आइडी के साथ फोन नंबर भी अवश्य हो
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top