All for Joomla All for Webmasters
टेक

बंद हो रही है Twitter की ये सर्विस, लगातार मिल रही थीं शिकायतें

twitter

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Twitter auto Refresh feature: Twitter Auto refreshing Feature: Twitter की तरफ से यूजर्स को Auto refreshing फीचर को लेकर काफी शिकायत मिल रहीं थी, जिसके बाद Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट किया है और Auto Refreshing feature को बंद करने का ऐलान कर दिया है। यूजर्स की शिकायत थी कि ऑटो रिफ्रेश (Auto refresh) होने से कई बार कुछ जरूरी ट्वीट गायब हो जाते हैं। Twitter ने पहली बार सितंबर में अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट करने का ऐलान किया था। उस वक्त कंपनी का कहना था कि “हम जानते हैं कि यह एक खराब एक्सपीरिएंस था, जब Tweet पढ़ने हुये बीच में गायब हो जाते हैं। जिसे Twitter वेब प्लेटफॉर्म के लिए फिक्स कर दिया गया है।

Let’s talk about Tweets disappearing from view mid-read when the timeline seems to auto-refresh. We know it’s a frustrating experience, so we’re working on changing it.

Over the next two months, we’ll be rolling out updates to the way we show you Tweets so they don’t disappear.

Twitter ऑटो रिफ्रेशिंग फीचर बंद होने के बाद आपको नये फीड के लिए Tweet काउंटर बार पर क्लिक करना होगा, जो आपके ट्वीटर टाइम-लाइन पर टॉप पर दिखेगा। ऐसे में Twitter का वेब वर्जन वैसे ही काम करेगा, जैसा iOS और एंड्राइड ऐप काम करते थे. बता दें कि Twitter की तरफ से लगातार नये-नये फीचर को जोड़ा जा रहा है। इसमें ऑडियो चैट रूम स्पेस जैसे फीचर्स शामिल हैं, जिसे करीब एक साल पहले लॉन्च किया गया था। साथ ही हाल ही में Twitter Blue प्लेटफॉर्म की प्रीमियम सर्विस को अमेरिका में रोलआउट किया गया है। जिसके लिए यूजर्स को करीब 2.99 डॉलर का मंथली चार्ज देना होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top