All for Joomla All for Webmasters
समाचार

LIC’s Bhagya Lakshmi Plan: कम कमाने वालों के लिए LIC की खास योजना, मैच्योरिटी पर मिलेगा 110% का लाभ

lic

LIC’s Bhagya Lakshmi Plan: एलआईसी की भाग्य लक्ष्मी योजना कम कमाने वालों के लिए है. इस प्लान में मैच्योरिटी पर 110% का लाभ मिलेगा. यह योजना कम बीमा राशि वाली है, जिसमें कोई जीएसटी लागू नहीं है.

LIC’s Bhagya Lakshmi Plan: यह एक सूक्ष्म बीमा योजना है जिसका अर्थ है एक ऐसी योजना जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए है. एलआसी (LIC) ने भाग्य लक्ष्मी प्लान (Bhagya Lakshmi Plan) खासतौर पर कम आय वर्ग (Low Income Group) के लोगों के लिए तैयार किया है. यह योजना कम बीमा राशि वाली है, जिसमें कोई जीएसटी लागू नहीं है. साथ ही पॉलिसी (Policy) लेने के लिए किसी प्रकार का मेडिकल टेस्ट कराने की जरूरत है. यह प्लान ‘रिटर्न प्रीमियम (Return Premium) के साथ टर्म प्लान’ (Term Plan) का भी है यानी प्लान के दौरान जो भी प्रीमियम चुकाया जाता है, उसका 110 प्रतिशत मैच्योरिटी पर वापस मिलता है. यह एक सीमित अवधि की प्रीमियम योजना है जिसमें पॉलिसी की अवधि से कम समय के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होता है.

इस योजना को लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है. प्रीमियम भुगतान अवधि यानी जितने वर्षों के लिए प्रीमियम का भुगतान किया जाना है, वह न्यूनतम 5 वर्ष और अधिकतम 13 वर्ष है. जीवन बीमा की सुविधा जितने वर्षों के लिए प्रीमियम भुगतान अवधि है, उससे 2 वर्ष अधिक के लिए उपलब्ध है.

इस पॉलिसी में न्यूनतम सम एश्योर्ड 20,000 रुपये और अधिकतम सम एश्योर्ड 50,000 रुपये है. आप प्रीमियम का भुगतान करने के लिए वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक अवधि में से चुन सकते हैं. जमाकर्ता को परिपक्वता लाभ के रूप में पर्याप्त राशि मिलती है. प्रीमियम अवधि के दौरान भुगतान की गई राशि का 110 प्रतिशत परिपक्वता पर वापस किया जाता है. यदि जमाकर्ता पॉलिसी लेने के 1 वर्ष के भीतर आत्महत्या कर लेता है, तो उसे कवरेज का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं, अगर आत्महत्या की घटना 1 साल बाद होती है तो भाग्य लक्ष्मी पॉलिसी के तहत कवरेज का लाभ दिया जाता है.

एलआईसी भाग्य लक्ष्मी पॉलिसी के तहत जमाकर्ता को कर्ज लेने की सुविधा नहीं मिलती है. पॉलिसी को सरेंडर करने की सुविधा दी गई है. अगर जमाकर्ता पॉलिसी सरेंडर करता है तो उसे जमा किए गए पैसे का 30-90% दिया जाएगा. पॉलिसी जितनी लंबी चलेगी, उसकी सरेंडर वैल्यू उतनी ही अधिक होगी.

यहां समझें पूरा गणित

आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं. 30 वर्षीय रफीक ने 20,000 सम एश्योर्ड के लिए भाग्य लक्ष्मी पॉलिसी ली है और प्रीमियम भुगतान की अवधि 13 साल तय की गई है. इस हिसाब से रफीक को हर साल 756 रुपये का प्रीमियम देना होगा और यह भुगतान 13 साल तक करना होगा. इस तरह उसे पूरी पॉलिसी के दौरान कुल 9,823 रुपये चुकाने होंगे. इसकी पॉलिसी अवधि प्रीमियम भुगतान अवधि प्लस 2 वर्ष है, इसलिए रफीक द्वारा ली गई पॉलिसी 15 वर्ष की होगी.

अगर पॉलिसी लेने के 15 साल के अंदर रफीक को कुछ हो जाता है और वह दुनिया छोड़ देता है तो उसके नॉमिनी को पूरा सम एश्योर्ड यानी 20 हजार रुपये मिलेगा. रफीक ने प्रीमियम के रूप में 9,823 रुपये का भुगतान किया होगा लेकिन उनके नामांकित व्यक्ति को 20,000 रुपये दिए जाएंगे. अगर रफीक पूरी पॉलिसी के लिए जीवित रहता है तो उसे पूरे प्रीमियम का 110 फीसदी यानी 9,923 रुपये का 110 फीसदी यानी 10,805 रुपये मिलेगा. इस पॉलिसी में लोन की सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन प्लान को सरेंडर करने पर पैसा वापस मिल जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top