जारी नोटिस के मुताबिक इन कोर्सेज के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 200 रुपए फीस देनी होगी. छात्र इस बात का ध्यान दें कि एक बार फीस भरने के बाद रिफंड नहीं की जाएगी. फीस से जुड़ी अधिक जानकारी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस में चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. IGNOU July Admission 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई प्रवेश 2021 के लिए आवेदन की तारीख 12 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी है. हालांकि सेमेस्टर कोर्सेज के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई गई है. ऐसे में जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.
जारी नोटिस के मुताबिक इन कोर्सेज के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 200 रुपए फीस देनी होगी. छात्र इस बात का ध्यान दें कि एक बार फीस भरने के बाद रिफंड नहीं की जाएगी. फीस से जुड़ी अधिक जानकारी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस में चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
1- सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in. पर जाएं.
2- लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें या ऑनलाइन आवेदन करें.
3- आवेदन फॉरंम भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
4- आवेदन फीस का भुगतान करें.
5- एक बार फीस का भुगतान हो जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
6- अब आपका आवेदन फॉर्म जमा कर दिया गया है.
7- आप चाहें तो भविष्य के लिए इस फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
