All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Premier Energies: सोलर सेल बनाने वाली प्रीमियर एनर्जीज लाएगी IPO, SEBI के पास कर दिया आवेदन

IPO

Premier Energies IPO: सोलर सेल और सौर मॉड्यूल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies IPO) ने आईपीओ के लिए आवेदन कर दिया है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास जरूरी डॉक्यूमेंट्स दाखिल कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें : JNK India के IPO में लगाना चाहिए पैसा? रिव्‍यू, कंपनी की ताकत और कमजोरियां

आईपीओ में कंपनी 1,500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। साथ ही इसके पब्लिक इश्यू में मौजूदा शेयरधारक भी 2.82 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। इनमें साउथ एशिया ग्रोथ फंड II होल्डिंग्स एलएलसी और साउथ एशिया ईबीटी ट्रस्ट और प्रमोटर चिरंजीव सिंह सलूजा शामिल हैं, जो कि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए शेयर बेचेंगे।

प्रमोटरों के पास 72 फीसदी हिस्सेदारी

ड्राफ्ट पेपर के अनुसार प्रमोटरों के पास प्रीमियर एनर्जीज की 72.23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं बाकी 26.12 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरधारकों के पास हैं, जिनमें साउथ एशिया ग्रोथ फंड II होल्डिंग्स एलएलसी और साउथ एशिया ईबीटी ट्रस्ट शामिल हैं। इसके अलावा, कर्मचारियों के पास कंपनी में 1.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें :  Stock Market: अगले हफ्ते शेयर बाजार में रहेगी तेजी या आएगी गिरावट? जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए करेगी फंडिंग

हैदराबाद स्थित प्रीमियर एनर्जीज प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर सकती है। प्रीमियर एनर्जीज सोलर सेल की 2 गीगावॉट और सोलर मॉड्यूल की 3.36 गीगावॉट क्षमता के साथ दूसरी सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी होने का दावा करती है।

आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि में से 1168.74 करोड़ रु कंपनी 4 गीगावॉट सोलर पीवी टॉपकॉन सेल और 4 गीगावॉट सोलर पीवी टॉपकॉन मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर खर्च करेगी।

ये भी पढ़ें :  Voda Idea FPO में निवेश का आखिरी मौका, क्या बनेगा पैसा? अनिल सिंघवी से जानें हर सवाल का जवाब

ये प्लांट प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवायरनमेंट लगाएगी, जो कि प्रीमियर एनर्जीज की सब्सिडियरी कंपनी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top