All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar Services: UIDAI का नया फीचर! अब बिना इंटरनेट सिर्फ एक SMS से मिलेंगी आधार से जुड़ी सेवाएं

Aadhaar Services: UIDAI ने शानदार फीचर लॉन्च किया है. अब बिना इंटरनेट के सिर्फ एक SMS के जरिए आप आधार की कई जरूरी सेवाएं हासिल कर सकते हैं, ये सुविधाएं एक फीचर फोन से भी ली जा सकती हैं. 

नई दिल्ली: Aadhaar Services: आधार कार्ड आज भारत में एक जरूरी दस्तावेज है. इससे जुड़ी लगभग सभी जानकारियां मोबाईल से मिल जाती है. लेकिन देश में एक बड़ी आबादी उन लोगों की है, जो इंटरनेट फ्रेंडली नहीं हैं. ऐसे लोगों के लिए UIDAI कई सुविधाएं शुरू किया है जिसमें आपको अब बिना इंटरनेट सिर्फ एक एसएमएस से आधार से जुड़ी जरूरी जानकारियां मिलेंगी. आइए जानते हैं इन सुविधाओं और फीचर्स के बारे में. 

UIDAI की नई सुविधा

UIDAI ने आधार (Aadhaar) से जुड़ी हुई कुछ ऐसी सेवाएं शुरू की हैं जिन्हें आप SMS के जरिये हासिल कर सकते हैं. इसके लिए न तो आपको इंटरनेट के UIDAI की वेबसाइट खोलने की जरूरत है और न ही आधार ऐप का डाउनलोड करने की. इसके लिए स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं है, ये सेवाएं कोई भी एक साधारण से फीचर्स फोन से भी हासिल कर सकता है, जिसमें इंटरनेट की फैसिलिटी नहीं होती है.

मिलेंगी वर्चुअल आईडी सहित कई सुविधाएं 

इस सर्विस से यूजर्स आधार से जुड़ी कई सर्विसेज जैसे वर्चुअल आईडी (VID) का जेनरेशन या रिट्रीवल, अपने आधार को लॉक या अनलॉक करने, बायोमैट्रिक लॉकिंग और अनलॉकिंग जैसी कई सेवाएं हासिल कर सकते हैं. आपको करना सिर्फ इतना है कि आपको जो भी सुविधा या सेवा चाहिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हेल्पलाइन नंबर 1947 पर एक SMS भेजना है. आइए जानते हैं कि कैसे आधार से जुड़ी सेवाएं सिर्फ एक SMS से पा सकते हैं.

Read more:Aadhaar Update: जानिए कैसे बनता है नीला आधार कार्ड और क्या हैं इसके फायदे

Virtual ID ऐसे जेनरेट करें 

1. वर्चुअल ID जेनरेट करने के लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर GVID (SPACE) और आपके आधार नंबर के अंतिम 4 डिजिट डालें और इसको 1947 पर भेजें.
2. अपना VID प्राप्त करने के लिए लिखे- RVID (SPACE) और अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक डालें.
3. आप दो तरीकों से OTP पा सकते हैं. पहला आपके आधार नंबर से दूसरा आपके VID के जरिए.
4. आधार से OTP के लिए लिखें- GETOTP (स्पेस) और आपके आधार के अंतिम चार अंक डालें.
5. VID से OTP के लिए लिखे- GETOTP (स्पेस) और SMS में आपकी आधिकारिक वर्चुअल ID के अंतिम 6 डिजिट डालें

ऐसे करें आधार को लॉक और अनलॉक

आप सिर्फ एक SMS से अपने आधार को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. इसका फायदा ये है कि कोई भी व्यक्ति आपके आधार का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है. जब आप चाहें इसको लॉक कर सकते हैं और जब इस्तेमाल करना हो तो अनलॉक कर सकते हैं. अपने आधार को लॉक करने के लिए, आपके पास VID होना ज़रूरी है.

Read more:अपना आधार कार्ड स्‍मार्टफोन में ऐसे करें डाउनलोड, समस्‍या हो तो इस नंबर पर करें कॉल

SMS के जरिए लॉक करें आधार 

1. पहले SMS में TEXT में जाकर GETOTP (SPACE) और आपके आधार नंबर के अंतिम चार अंक डालें.
2. दूसरा SMS OTP मिलने के तुरंत बाद भेजा जाना चाहिए. इसको LOCKUID (SPACE) आपके आधार के अंतिम 4 अंक (SPACE) 6 अंकों का OTP डालें

SMS के जरिए अन- लॉक करें आधार 

1: SMS में जा कर लिखें GETOTP (SPACE) फिर अपने VID के आखिरी के 6 अंक डालें.
2: एक और SMS भेजें उसमें लिखें UNLOCK (SPACE) अपनी VID के आखिरी के 6 अंक (SPACE) 6 अंको का ओटीपी डालें. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top