All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

क्रिसमस पर घर जाने के लिए जैकलिन फर्नांडिस ने मांगी ईडी से इजाजत, और….

jackline

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) बीते कुछ वक्त से अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बनी हुई हैं। जैकलिन और नोरा फतेही (Nora Fatehi) को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) व उसकी पत्नी एवं अभिनेत्री लीना मारिया पॉल से लग्जरी कारें, फोन और अन्य महंगे उपहार मिले। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में दिल्ली की अदालत में दाखिल लगभग 7,000 पन्नों के आरोप-पत्र में यह जानकारी दी। इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि जैकलिन ने क्रिसमस के खास मौके पर घर जाने के लिए इजाजत मांगी है।

जैकलिन नहीं छोड़ सकतीं भारत
दरअसल ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जैकलिन ने पर्सनल और प्रोफेशनल वजहों से विदेश जाने (भारत से बाहर) जाने की इजाजत मांगी है। लेकिन बताया जा रहा है कि जैकलिन की ये रिक्वेस्ट पूरी नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजेंसी ने केस की जांच जारी होने की वजह से उन्हें इनकार कर दिया है। यानी ऐसे में जैकलिन, क्रिसमस के खास मौके पर भी घर नहीं जा पाएंगी।

जैकलिन केस की जांच जारी
ईडी ने हाल ही में जैकलिन और फतेही से रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह द्वारा दायर एक मामले की जांच में पूछताछ की थी, जिसमें दावा किया गया था कि चंद्रशेखर ने सरकारी अधिकारी होने का दावा करते हुए उनसे 200 करोड़ रुपये की ठगी की थी। चंद्रशेखर ने कथित तौर पर कहा था कि वह शिविंदर की जमानत करा सकता है।

जैकलिन के बयान हुए दर्ज
याद दिला दें कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह के समक्ष दायर आरोप-पत्र में दावा किया गया है कि जैकलिन के बयान 30 अगस्त और 20 अक्तूबर को दर्ज किए गए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसे गुच्ची और शनेल से तीन डिजाइनर बैग, गुच्ची की दो जिम पोशाकें, लुई विटन के एक जोड़ी जूते, हीरे के दो जोड़ी झुमके और बहु-रंगीन बेशकीमती पत्थरों का एक ब्रेसलेट और दो हर्मेज ब्रेसलेट उपहार के रूप में मिले। 

क्या है ईडी की रिपोर्ट
ईडी ने दावा किया कि उन्हें एक कार मिनी कूपर भी मिली थी जिसे उन्होंने लौटा दिया था। एजेंसी ने दावा किया कि चंद्रशेखर ने दिसंबर 2020 में फतेही को बीएमडब्ल्यू कार भेंट की थी और बाद में अन्य महंगी भेंट देने के अलावा 75 लाख रुपये दिए थे। अदालत ने इस महीने की शुरुआत में चंद्रशेखर, पॉल और छह अन्य के खिलाफ दायर आरोप-पत्र पर संज्ञान लिया था। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पहले चंद्रशेखर के खिलाफ रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटरों शिविंदर सिंह और मलविंदर सिंह की पत्नी से 200 करोड़ रुपये ठगने का केस दर्ज किया था। ईडी ने पुलिस प्राथमिकी के आधार पर अपनी शिकायत दर्ज की। फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top