All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs SA: सेंचुरियन की जंग जीतने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये पांच काम, विराट एंड कंपनी इतिहास रचने की दहलीज पर

सेंचुरियन में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए मैच के आखिरी दिन मेजबान टीम के छह और विकेट झटकने होंगे, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत से अभी भी 211 रन दूर है। कप्तान डीन एल्गर ने अभी तक भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया है और 122 गेंद पर 52 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह दो, जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज एक-एक विकेट ले चुके हैं। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में आजतक कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है, इसके अलावा सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैचों की बात करें तो इससे पहले दो बार ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया है और दोनों बार ही टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।

2018 में भी टीम इंडिया इस मैदान पर 135 रनों के बड़े अंतर से हारी थी। तब भी टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में ही खेल रही थी। विराट एंड कंपनी सेंचुरियन में हार का सिलसिला तोड़कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी। चलिए एक नजर डालते हैं कि टीम इंडिया को सेंचुरियन जंग जीतने के लिए कौन से पांच बड़े काम करने होंगे-

कप्तान एल्गर का डिफेंस तोड़ना

मेजबान कप्तान एल्गर ने जिस तरह से मैच के चौथे दिन प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि उनका डिफेंस मेजबान टीम को मैच हारने से बचा सकता है। एल्गर ने करीब 43 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया है। बुमराह, शमी, सिराज और शार्दुल ठाकुर चारों के खिलाफ उन्होंने जैसी बल्लेबाजी की है, वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है।

परिस्थितियों का बखूबी फायदा उठाना

मैच के आखिरी दिन बारिश की आशंका बनी रहेगी, इसके अलावा हवा भी चलती रहेगी। ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजों को परिस्थितियों का फायदा उठाकर गेंदबाजी करनी होगी। मैच के आखिरी दिन मौसम का मिजाज भारत के पक्ष में होगा ऐसे में टीम इंडिया की पेस बैटरी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर हावी नजर आ सकती है। शमी और सिराज खासकर इन कंडीशन्स का बेहतरीन तरीके से फायदा उठा सकते हैं।

तीन बड़े बल्लेबाजों के विकेट होंगे अहम

दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेम्बा बवुमा और क्विंटन डिकॉक अभी बल्लेबाजी करने के लिए बचे हैं। एल्गर क्रीज पर पहले ही टिके हुए हैं। टीम इंडिया के गेंदबाजों को कोशिश करनी होगी कि वे इन तीनों के बीच में कोई बड़ी साझेदारी ना होने दे। इन तीनों ने ही दक्षिण अफ्रीका को पहले भी कई बार संकट से निकाला है। ऐसे में इन तीनों के खिलाफ टीम इंडिया को खास रणनीति के साथ उतरना होगा।

टेलेंडर्स के साथ पहली पारी वाली गलती नहीं

पहली पारी में टीम इंडिया की बढ़त और ज्यादा की हो सकती थी, लेकिन कगीसो रबाडा और मार्को जैनसन ने मिलकर अहम पारियां खेली थीं। जैनसन ने 19 और रबाडा ने 25 रनों का योगदान दिया था। भारत ने 305 रनों का लक्ष्य दिया है ऐसे में उन्हें इनमें से किसी को भी क्रीज पर सेट होने का मौका देना भारी पड़ सकता है। मैच के आखिरी दिन हर रन काफी अहम होने वाला है।

विराट का अग्रेशन और प्लानिंग

कप्तान विराट अपने गेंदबाजों को पूरा फ्रीडम देते हैं, लेकिन मुश्किल समय में उन्हें अहम सलाह भी देते रहते हैं। विराट फील्ड प्लेसमेंट में माहिर हो चुके हैं और अपने अग्रेशन के साथ प्लानिंग से विरोधी टीम पर दबाव बनाने के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर विराट को अपना ऐसा ही रूप दिखाना होगा। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top