All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Delhi में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज़, सर्किल रेट में 20% की छूट आगे भी मिलेगी, जानें नई डेडलाइन

Circle rates in Delhi latest news: अधिकारियों ने कहा कि छूट योजना इस साल फरवरी में कोविड-19 महामारी के बीच शुरू की गई थी और 30 सितंबर को खत्म होनी थी. सितंबर में इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया था.

Circle rates in delhi latest news: दिल्ली में जमीन या अचल संपत्ति खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज़ है. दिल्ली सरकार ने गुरुवार को जमीन और अचल संपत्ति के लिए सर्किल दर पर 20 प्रतिशत की छूट को 30 जून 2022 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, राजस्व विभाग की तरफ से जारी एक आदेश के मुताबिक, सर्किल दर में छूट की समय सीमा को आगे बढ़ाए जाने को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. 

राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने किया ट्वीट
खबर के मुताबिक, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से घोषित सभी कैटेगरी के लिए सर्किल दरों (Circle rates in delhi) में 20 प्रतिशत की कमी 30 जून 2022 तक जारी रहेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के मार्गदर्शन में, हम सभी दिल्लीवासियों को विश्वास दिलाते हैं कि जरूरत के समय हम अपने लोगों के साथ खड़े रहेंगे.

Read more:1 जनवरी से लगेगा महंगाई का तगड़ा झटका! इन चीजों के दाम में होगी बढ़ोतरी

नोटिफाई कर दिया गया है
मंत्री ने आदेश की एक प्रति भी शेयर की. आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल की तरफ से दिल्ली में भूमि और अचल संपत्तियों के मूल्यांकन के लिए 30.06.2022 तक न्यूनतम दरों (सर्किल दरों) में 20 प्रतिशत की छूट के विस्तार को अधिसूचित किया जाता है.

Read more:DDA Housing Scheme 2021: 7-8 लाख रुपए में मिलेगा दिल्ली में फ्लैट, जानें लोकेशन, प्राइस लिस्ट और कैसे करें अप्लाई

31 दिसंबर को खत्म होनी थी डेडलाइन
अधिकारियों ने कहा कि छूट योजना इस साल फरवरी में कोविड-19 महामारी के बीच शुरू की गई थी और 30 सितंबर को खत्म होनी थी. सितंबर में इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि सर्किल रेट में 20 प्रतिशत की छूट के विस्तार से दिल्ली के कोविड प्रभावित रियल एस्टेट (real estate in delhi news) क्षेत्र को मदद मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top