All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू, नई गाइडलाइंस जारी; DDMA ने लिया फैसला

दिल्ली (Delhi) समेत पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए अहम फैसला हुआ है. आज हुई DDMA की अहम बैठक में यहां वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाने का फैसला हुआ है.

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) समेत पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों के बीच दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए अहम फैसला हुआ है. दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामलों पर काबू पाने की कोशिशों के बीच बुलाई गई डीडीएमए (DDMA) की बैठक खत्म हो गई है. आज की इस बैठक के दौरान देश की राजधानी में एक बार फिर से वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाने का फैसला हुआ है.

सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता से होगा काम

प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में 50% कर्मचारियों को आने की इजाजत दी गई है. इसी तरह दिल्ली में जरूरी सेवाओं को जारी रखा जाएगा. इस बैठक की गाइडलाइंस को लेकर जल्द ही आधिकारिक आदेश और नोटीफिकेशन जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि इस आदेश के पहले से ही दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों को कम क्षमता के साथ संचालित किया रहा है.

डिप्टी सीएम का बयान

दिल्ली में कोरोना के चिंताजनक हालातों के बीच उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अहम जानकारी साझा की है. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली समेत पूरे देश में ओमिक्रॉन का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि ओमिक्रॉन से ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है. दिल्ली में भी वही ट्रेंड शो कर रहा है जो फिलहाल पूरी दुनिया में है. दिल्ली के अस्पतालों में 350 लोग भर्ती हैं. जिनमें 124 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. वहीं वेंटीलेटर पर 7 लोग है. 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को हर हाल में कोविड से बच कर रहना जरूरी है. इसलिए आज हुई डीडीएमए की बैठक में जो फैसले लिए गए है उनकी जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को होनी चाहिए. 

डीडीएमए का फैसला

शनिवार और रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू रहेगा.
दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम रहेगा. 
एसेंशियल यानी जरूरी सेवाओं के दफ्तर खुले रहेंगे.
प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी क्षमता पर चलेंगे. बाकी लोग वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन काम करेंगे.

एम्स ने छुट्टियां रद्द कीं

कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए दिल्ली एम्स ने अपनी विंटर वैकेशंस यानी बची हुई छुट्टियां (5 से 10 जनवरी) तक रद्द कर दी हैं. एम्स ने लीव पर गए स्टाफ को जल्द से जल्द ड्यूटी पर लौटने को कहा है. दरअसल यहां अब पॉजिटिविटी रेट 6.46% पर पहुंच गई है. हालांकि, इस दौरान 1509 मरीज ठीक भी हुए हैं.

सोमवार को जब 4099 नए मामले दर्ज हुए जो करीब 7 महीने में में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं. इससे पहले 18 मई को कोविड के 4482 केस सामने आए थे. 

दिल्ली का कोरोना बुलेटिन

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, आरएमएल, एम्स और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में करीब 59 डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. बीते सोमवार को कोरोना के 4099 नए मरीज मिले थे. मंगलवार को भी आंकड़ा चिंताजनक था. ऐसे में आज बुधवार को हुई डीडीएमए की बैठक में इस नए प्रतिबंध (Ban) को लगाने का फैसला हुआ.

वीवीआईपी भी कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें कि ओमीक्रॉन (Omicron) के माइल्ड होने के दावों के बावजूद जिस तेजी से कोरोना दिल्ली में पैर पसार रहा है, उसका आंकड़ा धीरे धीरे चिंताजनक होता जा रहा है. इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अन्य बड़े नामोंं की बात करें तो बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी कोरोना पॉजिटिव हैं. 

क्या कहते हैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना वायरस का वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या एक सप्ताह में अपने चरम पर होगी. ताजा जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में टेस्ट किए गए कोरोना सैंपल में से 81 प्रतिशत में ओमिक्रॉन डिटेक्ट हुआ है, जबकि दूसरे वैरिएंट  डेल्टा के केवल 8.5 प्रतिशत मामले ही सामने आए है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन से अभी जोखिम ज्यादा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top