All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

KOMAKI की इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक जनवरी में ही होगी लॉन्च, कोरोना नहीं बनेगा अड़चन, सिंगल चार्ज पर 250km का रेंज

Komaki Ranger electric cruiser bike: कोमाकी इस बाइक को कोविड प्रोटोकॉल के चलते वर्चुअल कार्यक्रम में लॉन्च करेगी. पहले इसे फिजिकल इवेंट में लॉन्च करने का कार्यक्रम तय था.

Komaki Ranger electric cruiser bike: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी कोमाकी (KOMAKI) इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger) को जनवरी में ही लॉन्च करगी. कोरोना और उसके ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामले के बाद भी कंपनी इसी महीने इस बाइक को पेश करेगी. कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बाइक को टीज भी किया है. हालांकि कंपनी ने लॉन्चिंग की ऑफिशियल तारीख अभी नहीं स्पष्ट नहीं की है. यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक कहलाएगी. खास बात यह है कि बाइक फुल चार्ज में 250 किलोमीटर का सफर तय करेगी. 

4 किलोवाट का बैटरी पैक होगा
कंपनी इस बाइक को कोविड प्रोटोकॉल के चलते वर्चुअल कार्यक्रम में लॉन्च करेगी. पहले इसे फिजिकल इवेंट में लॉन्च करने का कार्यक्रम तय था. कोमाकी रेंजर बाइक (Komaki Ranger electric bike) में 4 किलोवाट का बैटरी पैक होगा, जो भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में सबसे बड़ा बैटरी पैक है. कंपनी के मुताबिक, रेंजर को 5000 वॉट मोटर से ऑपरेट किया जाएगा. इससे बाइक को हर तरह के रास्तों पर चलने में मदद मिलेगी. 

मिलेंगे ऐसे फीचर्स
कोमाकी रेंजर बाइक (Komaki Ranger) में क्रूज कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिजर्व स्विच और ब्लुटूथ सिस्टम और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे. यानी आपको किसी भी तरह की कमी महसूस होने नहीं दी जाएगी. कंपनी का मानना है कि यह बाइक देश में एक गेम चेंजर साबित होगी. बाइक में शानदार लुक, फीचर्स और परफॉर्मेंस का एक्सपीरियंस होगा. कंपनी को इस बाइक से उम्मीदें हैं. साथ ही कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि यह बाइक (Komaki Ranger electric cruiser bike) आम आदमी की पहुंच में होगी.

स्कूटर भी लॉन्च करेगी कंपनी
कोमाकी जल्द ही एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी नए साल में अपने कई इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही है. इस साल कई और प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं. कंपनी फिलहाल XGT-KM, XGT-X-ONE, XGT-X2 VOGUE और XGT-X4 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top