All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market: उछाल के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, Sensex और Nifty में खूब बसरा पैसा

Stock Market

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क । साल 2022 के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर मार्केट में तेजी दिखी। सोमवार को भी बाजार में उछाल देखा गया था, जो मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को BSE मेन इंडेक्‍स पिछले बंद स्‍तर से ऊपर 59,343 प्वाइंट्स पर खुला था। दिन में यह 59,937.33 प्वाइंट्स तक की उच्च स्तर पर पहुंचा लेकिन फिर 59,855.93 प्वाइंट्स पर आकर बंद हुआ। मंगलवार को खुलने के स्तर के मुकाबले यह 672.71 प्वाइंट्स (1.14 फीसदी) की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में NTPC, POWERGRID, SBIN, TITAN और RELIANCE सबसे आगे रहे हैं।

वहीं, निफ्टी (Nifty) मंगलवार को 17,681.40 प्वाइंट्स के स्तर पर खुला था, जो दिन में 17,827.60 प्वाइंट्स के उच्च स्तर तक गया था। दिन में निफ्टी टूटकर 17,593.55 प्वाइंट्स तक चला गया था लेकिन बाजार बंद होने तक यह फिर से बढ़कर 17,805.25 प्वाइंट्स तक पहुंच गया। मंगलवार को खुलने के स्तर के मुकाबले यह 179.55 प्वाइंट्स (1.02 फीसदी) की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 में NTPC, ONGC, SBIN POWERGRID और RELIANCE टॉप गेनर रहे हैं।

इससे पहले सोमवार को भी बाजाक में तेजी देखी गई थी। सोमवार को बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 929.4 प्वाइंट्स (1.6 फीसदी) चढ़कर 59183.22 प्वाइंट्स पर पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी 271.65 प्वाइंट्स (1.57 फीसदी) बढ़कर 17625.7 प्वाइंट्स पर बंद हुआ था। साल 2022 में अभी दो ही दिन कारोबार हुआ है और दोनों ही सेंसेक्स तथा निफ्टी में तेजी दिखी है।

बता दें कि बीता साल 2021 शेयर मार्केट के लिए एक ऐतिहासिक साल रहा है। इस दौरान भारतीय शेयर सूचकांक काफी ऊपर तक गया। 30-शेयर वाले सेंसेक्स ने 2021 में 10,502.49 अंक (21.99 प्रतिशत) का वार्षिक लाभ कमाया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top