All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Gurugram Covid Update: जिले में मिले 460 नए कोरोना केस, ओमीक्रोन के भी 5 मामले आए सामने

बीते नवंबर में 284 कोरोना संक्रमित मिले, इसके बाद दिसंबर माह में 1264 नए संक्रमितों की पहचान हुई। वही जनवरी के 3 दिनों में यह आंकड़ा 1116 पहुंच गया है। जिसमें 1 जनवरी को 298 मामले सामने आए, 2 जनवरी को 358 और 3 जनवरी को यह आंकड़ा 460 तक पहुंचा।

गुरुग्राम
सोमवार को जिले में कोरोना (Coronavirus) के 460 नए केस मिले, जिसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1827 हो गई है। इसके साथ ओमिक्रोन (Omicron Variant) के भी 5 नए केस मिले हैं, लेकिन राहत इस बात की है कि, अब तक मिले 39 मरीज में से केवल दो केस ही एक्टिव हैं। लगातार कोरोना संक्रमण का बड़ा विस्फोट मिलेनियम सिटी में देखा जा रहा है। वहीं जांच करने वाले लोगों की भी संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि सिटी में एक्टिव मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अस्पतालों के मुकाबले लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। जिले में धीरे-धीरे कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ गई है।

जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में रोजाना होती बढ़ोतरी से डर बढ़ता जा रहा है। एक्टिव मामलों (Active Cases) के मुकाबले रिकवर कम हो रहे हैं। पिछले तीन दिन में केवल 186 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ा दी है, अब रोजाना छह हजार से अधिक लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं। लेकिन तीन हजार से अधिक लोगों के टेस्ट की रिपोर्ट पेंडिंग रहने से रिपोर्ट 48 घंटे में मिल पा रही है, जिससे संक्रमण को बढ़ावा मिलता है। ऐसे में अधिक से अधिक लोगों के आरटीपीसीआर की बजाय रैपिड एंटीजन टेस्ट की जरूरत है। इसके पॉजिटिव मिलने के बाद आरटीपीसीआर करने चाहिए। जिससे कि संक्रमण पर काबू पाया जा सके।

3 दिनों में 1116 मामले

बीते नवंबर में 284 कोरोना संक्रमित मिले, इसके बाद दिसंबर माह में 1264 नए संक्रमितों की पहचान हुई। वही जनवरी के 3 दिनों में यह आंकड़ा 1116 पहुंच गया है। जिसमें 1 जनवरी को 298 मामले सामने आए, 2 जनवरी को 358 और 3 जनवरी को यह आंकड़ा 460 तक पहुंचा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top