All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बेकाबू हो रहे कोरोना केसो के बीच ऐक्शन में मोदी, स्थिति का जायजा लेने को आज शाम बड़ी बैठक बुलाई

pm modi

देशभर में एक बार फिर से कोरोना की बेलगाम होती रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 की स्थिति को लेकर आज बैठर करेंगे। यह बैठक दिल्ली में आज यानी रविवार शाम साढ़े 4 बजे होगी। बता दें कि देश में आज कोरोना के करीब एक लाख 60 हजार नए केस आए हैं और ऐक्टिव केसों में भी बड़ा उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 224 दिनों बाद देश में कोरोना के दैनिक मामले डेढ़ लाख के पार हुए हैं।

बीते एक दिन में ऐक्टिव मामलों में 1 लाख 65 हजार 553 केसों का इजाफा हुआ है। अब देश में कोरोना के कुल 5 लाख 90 हजार 611 ऐक्टिव केस हैं जो करीब 197 दिनों बाद सबसे ज्यादा हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना के 327 मरीजों की जान भी गई है। 

राज्यों द्वारा नाईट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू, बाजारों के खुलने के लिए ऑड-ईवन स्कीम जैसी कई सख्तियां बरतने के बावजूद ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 3 हजार 623 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से 552 मामले पिछले एक दिन में दर्ज किए गए हैं। हालांकि, ओमिक्रॉन के कुल मरीजों में से 1409 ठीक भी हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 1009 मामले आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top