All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड से ओमिक्रॉन का इलाज फ्री होगा या देने पड़ेंगे पैसे? यहां जानिए नियम और शर्तें

ayushman

Ayushman Card: केंद्र सरकार ने आम जनता को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड की शुरुआत की थी. इसमें हर कार्डधारक को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. आइए जानते हैं इस कार्ड से ओमिक्रॉन का इलाज फ्री होगा या पैसे देने पड़ेंगे. 

नई दिल्ली: Ayushman Bharat Golden Card: केंद्र सरकार ने आम जनता को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की शुरुआत की. इसमें हर कार्डधारक को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. इस कार्ड की मदद से गरीब मजदूर भी आसानी से इलाज करवा सकता है. इस कार्ड के तहत कई बीमारियों का इलाज होता है. फिलहाल देश में ओमिक्रॉन तेजी से पांव पसार रहा है. ऐसे में आपके जेहन में यह सवाल जरूर होगा कि क्या इस कार्ड से ओमिक्रॉन का इलाज फ्री होगा या नहीं?

Read More : 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का फायदा! सरकार ने बनाया जबरदस्त प्लान

ओमिक्रॉन का होगा फ्री इलाज

आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीब, वंचित और कमजोर तबके के 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाती है. इन परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है. इस कार्ड के तहत ओमिक्रॉन का इलाज भी फ्री होगा. हालांकि आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास कुछ पात्रताएं होना भी जरूरी है.

ग्रामीण इलाकों में ये हैं योजना के पात्र

ग्रामीण इलाके में इस योजना का लाभ वही लोग उठा सकते हैं जिसका कच्चा मकान हो, परिवार में कोई व्यस्क (16-59 साल) ना हो, परिवार की मुखिया महिला हो, परिवार में कोई दिव्यांग हो, परिवार अनुसूचित जाति/जनजाति से हों या व्यक्ति भूमिहीन/दिहाड़ी मजदूर बेघर, निराश्रित, दान या भीख मांगने वाला, आदिवासी या कानूनी रूप से मुक्त हुआ बंधुआ मजदूर हो.

ऐसे बनवाएं आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड

– सबसे पहले आपको अपने आस-पास की पब्लिक सर्विस सेंटर में जाएं. 
– अब यहां केंद्र के अधिकारी आपका नाम लिस्ट में चेक करेंगे. 
– यदि आपका नाम आयुष्मान योजना लाभार्थी लिस्ट में दर्ज होगा तभी आपको गोल्डन कार्ड मिलेगा. 
– आपको अपने सभी इम्पोर्टेन्ट डॉक्युमेंट्स जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, राशन कार्ड फोटो कॉपी, पास पोर्ट साइज फोटो आदि सभी को केंद्र के अधिकारी के पास जमा कर दें. 
– अब जन सेवा सेंटर अधिकारी द्वारा आपका पंजीकरण किया जायेगा. 
– पंजीकरण होने के पश्चात आपको अधिकारी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड देंगे. 
– पंजीकरण करने के 15 दिन के अंदर आपका आयुष्मान गोल्डन कार्ड आप तक पहुँच जाएगा. 

Read More : LIC Policy: अपनी एलआईसी पॉलिसी में बदलना चाहते हैं नॉमिनी, ये है आसान तरीका

ऑनलाइन डाउनलोड करें आयुष्मान भारत कार्ड

– अगर आप भी आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए https://pmjay.gov.in/ पर जाएं. 
– अब यहां लॉगिन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें. 
– अब नया पेज खुलेगा, अब आधार नंबर डालकर आगे बढ़ें. अगले पेज पर अंगूठे का निशान वेरिफाई करना होगा. 

– अब ‘अप्रूव्ड बेनेफिशियरी’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
– अब आपको अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की सूची दिखेगी. 
– इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढे और कंफर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें. 
– अब आपको CSC वेलेट दिखेगा, इसमें अपना पासवर्ड डालें. 
– अब यहां पिन डालें और होम पेज पर आएं.
– कैंडिडेट के नाम से डाउनलोड कार्ड का विकल्प दिखेगा. 

यहां से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top