All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Titan Company: राकेश झुनझुनवाला का अपने सबसे ‘बड़े’ स्टॉक पर भरोसा बरकरार, फिर खरीदे 19.50 लाख शेयर

राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़े स्टॉक Titan Company पर भरोसा बरकरार रखा है. दिसंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.2 फीसदी बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर ली है.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stocks:शेयर बाजर के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़े स्टॉक Titan Company पर भरोस बरकरार रखा है. दिसंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.2 फीसदी बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर ली है. सितंबर तिमाही में भी उन्होंने कंपनी के स्टॉक खरीदे थे. टाटा ग्रुप का Titan Company राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है. यह शेयर उनके लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. साल 2003 में राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी में पहली बार निवेश किया था. तब शेयर का भाव 3 रुपये था. 

अब पोर्टफोलियो में 45,250,970 शेयर

दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला फैमिली के पास अब Titan Company में 5.1 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि सितंबर तिमाही में उनके पास 4.9 फीसदी हिस्सेदारी थी. अब उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 45,250,970 शेयर हैं, जबकि सितंबर तिमाही में उनके पास कंपनी के 43,300,970 शेयर थे. इस लिहाज से उन्होंने 19.50 लाख शेयर पोर्टफोलियो में और जोड़े हैं. मौजूदा समय में उनके पोर्टफोलियो में शमिल कंपनी के शेयरों की वैल्यू 11,852.4 करोड़ है. यह वैल्यू के लिहाज से सबसे ज्यादा है. इसके बाद Star Health and Allied Insurance Company है, जिसके शेयरों की वैल्यू 8285.5 करोड़ है. 

Read more:लंबे इंतजार के बाद बंपर कमाई का मौका, LIC के IPO की लॉन्चिंग को लेकर आई बड़ी खबर

कभी घटाई तो कभी बढ़ाई हिस्सेदारी

राकेश झुनझुनवाला फैमिली के पास वित्त वर्ष 2020 की सितंबर तिमाही में कंपनी में हिस्सेदारी 5.5 फीसदी थी जो वित्त वर्ष 2021 की दिसंबर तिमाही में घटकर 5.3 फीसदी हो गई. जबकि उसी वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 5.1 फीसदी हो गई. वित्त वर्ष 2022 की जून तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 4.8 फीसदी, सितंबर तिमाही में 4.9 फीसदी और अब दिसंबर तिमही में 5.1 फीसदी हुई है. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 3.80 फीसदी से बढ़कर 4.02 फीसदी, जबकि उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 1.07 फीसदी है.

दमदार बिजनेस ग्रोथ

लग्जरी प्रोडक्ट बनाने वाली Titan Company के लिए दिसंबर तिमाही बेहद शानदार रही है. कंपनी ने हर वर्टिकल में शानदार ग्रोथ हासिल की है. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान ज्वैलरी बिजनेस में सालाना आधार पर 37 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. कस्टमर बिजनेस से ओवरआल रेवेन्यू में सालाना आधार पर 36 फीसदी ग्रोथ रही है. कंपनी के घड़ी व वियरेबल्स कारोबार के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 28 फीसदी की मजबूत ग्रोथ रही है. जबकि आई वियर सेग्मेंट में सालाना आधार पर 27 फीसदी की मजबूत ग्रोथ रही है. अदर बिजनेस में 44 फीसदी की मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. 

Read more:Cryptocurrency prices today : PAPPAY में फिर 900 प्रतिशत का उछाल, बिटकॉइन ने भी पकड़ी स्पीड

कंपनी ने 89 नए स्टोर जोड़े

दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 89 नए स्टोर भी जोड़े हैं और कुल स्टोर की संख्या 1935 हो गई है. कंपनी के देश में ज्वैलरी सेग्मेंट में कुल स्टोर 408, घड़ी और वियरेबल्स में 809 और आईवियर में 682 स्टोर हो चुके हैं. अदर बिजनेस के 16 स्टोर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top