All for Joomla All for Webmasters
वित्त

एसबीआई योनो ऐप से आसानी से मिलेगा टू-व्हीलर लोन, ये हैं एलिजिबिलिटी और खासियत

sbi_yono

SBI Two-wheeler Loan EMI: एसबीआई प्रति 10,000 रुपये पर 251 रुपये की ईएमआई के साथ टू-व्हीलर लोन दे रहा है. हाल ही में इस ऑफर के बारे में एसबीआई ने ट्वीट किया है. वहीं कस्टमर्स किसी भी तरह की पूछताछ और डिटेल के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर लॉगिन कर सकते हैं.

SBI Two-wheeler Loan EMI: अगर आप टू-व्हीलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. देश के पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इसे लेकर बड़ा एलान किया है. एसबीआई प्रति 10,000 रुपये पर 251 रुपये की ईएमआई के साथ टू-व्हीलर लोन दे रहा है. हाल ही में इस ऑफर के बारे में बैंक ने ट्वीट किया है. वहीं कस्टमर्स किसी भी तरह की पूछताछ और डिटेल के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर लॉगिन कर सकते हैं.

अपने पसंदीदा दोपहिया वाहन के साथ नए साल की शुरुआत करें! एसबीआई योनो के जरिए से आसानी प्री-एप्रूव्ड टू-व्हीलर लोन प्राप्त करें. ज्यादा जानें: sbi.co.in/web/personal-banking/loans/auto-loans/sbi-easy-ride,” एसबीआई ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है.

एसबीआई कस्टमर्स YONO ऐप के जरिए प्री-अप्रूव्ड टू-व्हीलर लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं. यह सुविधा 24X7 आधार पर कुछ ही क्लिक में मिल जाएगी.

हाल ही में इस ऑफर के बारे में बैंक ने ट्वीट किया है. वहीं कस्टमर्स किसी भी तरह की पूछताछ और डिटेल के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर लॉगिन कर सकते हैं.

Read more:पर्सनल लोन लेने का है प्लान, जानें कहां देना होगा सबसे कम ब्याज

लोन की खासियत 
1) 48 महीने के लिए 0.20 लाख रुपये से 3 लाख तक लोन
2) प्रतिस्पर्धी ब्याज दर (Competitive Rate of Interest) 10.50 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू
3) कस्टमर की लोन के एलिजिबिलिटी के आधार पर गाड़ी के ऑन-रोड कॉस्ट का 85 प्रतिशत तक लोन
4) योनो ऐप के जरिए 24X7 लोन अवेलेबिलिटी
5) लोन स्वीकृत (sanctioning) कराने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है

ऐसे करें एलिजिबिलिटी की जांच 
इच्छुक ग्राहक “PA2W<space><SBI सेविंग्स बैंक अकाउंट का लास्ट 4 डिजिट>567676” पर एसएमएस कर अपनी एलिजिबिलिटी जान सकते हैं.

Read more:अगर SBI में है सैलरी अकाउंट, तो जरूरत पड़ने पर ऐसे मिल जाएगा 20 लाख तक का लोन

ऐसे उठाएं लोन का फायदा
लोन हासिल करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. वे इस तरह हैं.

स्टेप 1: YONO में लॉगिन करें
स्टेप 2: ऑफर बैनर पर TAP to APPLY पर क्लिक करें
स्टेप 3: पर्सनल डिटेल्स को कंफर्म करें, वर्तमान वर्क डिटेल्स एंटर करें
स्टेप 4: अपनी पसंद की गाड़ी, डीलर को सलेक्ट करें और डीलर द्वारा दिए गए गाड़ी की ऑन रोड (on road price) कीमत दर्ज करें
स्टेप 5: डिटेल रिव्यू करें करें और नियम और शर्तें स्वीकार करें
स्टेप 6: लोन को एक्सेप्ट करने के लिए ओटीपी दर्ज करें

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top