All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI Scheme: सुपर बाइक के लिए मिल जाएगा 90% तक लोन; चेक करें ब्याज दरें, प्रोसेसिंग फीस

SBI Scheme: स्‍टेट बैंक सुपर बाइक लोन स्‍कीम (Super Bike Loan Scheme) ऑफर करता है. इसमें मिनिमम 2.50 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.

SBI Super Bike Loan Scheme: देश में यंगस्‍टर्स के बीच सुपर बाइक को लेकर अच्‍छा-खासा क्रेज है. कई टू-व्‍हीलर कंपनियां जैसेकि कावाशाकी, होंडा, ट्रायम्‍फ, केटीएम, यामाहा की सुपर बाइक भारतीय बाजार में उपलब्‍ध हैं. सामान्‍य बाइक के मुकाबले सुपर बाइक ज्‍यादा पावरफुल, एडवांस फीचर्स से लैस और प्रीमियम लुक की होती हैं. इनकी डिजाइनिंग, इंजीनिरिंग और बॉटी मटीयिरल भी खास होता है. यही वजह है कि इनकी कीमत ज्‍यादा होती है. सुपर बाइक के शौक को देखते हुए कई बैंकों में इसके लिए स्‍पेशल लोन की सुविधा है. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी सुपर बाइक लोन स्‍कीम (Super Bike Loan Scheme) ऑफर करता है. इसमें मिनिमम 2.50 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.

Super Bike Loan: कौन कर सकता है अप्‍लाई 

SBI की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, SBI Super Bike Loan स्‍कीम के लिए 21-65 साल की उम्र का सेल्‍फ इम्‍प्‍लॉयड, प्रोफेशनल, बिजनेसैन या फर्म के प्रोपराइटर अप्‍लाई कर सकते हैं. इसकी सालाना नेट इनकम 4 लाख रुपये होनी चाहिए. लोन के लिए रिटर्न फाइलिंग होनी चाहिए. इसके अलावा, अगर आप एग्रीकल्‍चर से जुड़े हैं, तो आपको ITR देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन आपकी इनकम 4 लाख रुपये होनी चाहिए. इस खास कैटेगरी के लोन के लिए को-अप्‍लीकेंट के रूप में भी अप्‍लाई किया जा सकता है. 

सुपर बाइक लोन स्‍कीम (SBI super bike loan scheme) के तहत एक्‍सशोरूम कीमत का 85 फीसदी तक लोन मिल जाएगा. 15 फीसदी रकम आपको अपने पास लगानी पड़ेगी. वहीं, SBI सैलरी पैकेज, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल और वेल्‍थ कस्‍टमर्स को 90 फीसदी तक लोन मिल सकता है.  

ब्‍याज दरें, रिपेमेंट टेन्‍योर और प्रोसेसिंग फीस 

SBI Super Bike Loan स्‍कीम में मिनिमम 2.50 लाख रुपये का लोन लेना होगा. इस लोन का रिपेमेंट टेन्‍योर 5 साल है. इसका मतलब कि आपको 5 साल में लोन चुकाना होगा. जहां तक बात लोन के इंटरेस्‍ट रेट की है तो एसबीआई सुपर बाइक लोन के लिए ब्‍याज दर मिनिमम 10.25 फीसदी (1 साल का MCLR+ 3.25%) सालाना होगी. SBI में 1 साल का एमसीएलआर अभी 7 फीसदी है. वहीं, लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 1 फीसदी प्‍लस GST होगी. प्रोसेसिंग फीस 10,000 (+ GST) से ज्‍यादा नहीं हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top