All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Greater Noida: लोगों को जाम से मिलेगी निजात, जल्द बनकर तैयार होगा एलिवेटेड रोड

noida g

जाम को खत्म करने के लिए भंगेल एलिवेटेड रोड का काम तेजी से चल रहा है. यह एलिवेटेड रोड 143 पिलर पर टिका हुआ है. इसमें 2120 पाइल का काम पूरा कर लिया गया है

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हर रोज काम के लिए आने-जाने वालों को जाम से अब निजात मिलेगी. अब नोएडा से भंगेल-सलारपुर रास्ते पर जाम खत्म करने के लिए सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज-2 से एनएसईजेड (NSEZ) नाले तक भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण काम फिलहाल 94% तक पूरा हो चुका है. 

लिवेटेड रोड का काम जल्द होगा पूरा
बता दें, इस रोड का काम साल 2020, जून में शुरू हुआ था. हालांकि दिसंबर 2021 में रोड का निर्माण पूरा होना था, लेकिन कोरोना के कारण काम में देरी हो गई और अब कुछ ही समय में यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के अफसरों ने बताया है कि एलिवेटेड रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है. पिलर भी बनकर तैयार हो गए हैं. पिलर पर गार्डर रखने का काम भी आखिरी चरण में हैं. इस रोड के बन जानें से सबसे ज्यादा फायदा  नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में ऑफिस आने-जाने वालों को होगा.

गार्डर पर सड़क बनाने का चल रहा है काम
आपको बता दें, जाम को खत्म करने के लिए भंगेल एलिवेटेड रोड का काम तेजी से चल रहा है. यह एलिवेटेड रोड 143 पिलर पर टिका हुआ है. इसमें 2120 पाइल का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं रोड के लिए 18 गार्डर भी तैयार कर लिए गए हैं. बता दें, इस एलिवेटेड रोड की लम्बाई 4.5 किमी है. अथॉरिटी के अफसरों का कहना है कि 468 करोड़ की लागत से यह रोड बनाया जा रहा है.  

इस सेक्टर्स के लोगों को मिलेगा फायदा
अथॉरिटी के अफसरों की मानें, तो सेक्टर-72,73,74,75,76,77,78 और 79 के लिए जाने वाले रोड के लिए एलिवेटड पर क्लोवर लीफ बनाई जा रही है. इसपर चढ़ने और उतरने के लिए चार रैंप भी बनाए जाएंगे. बता दें, सेक्टर-37 की ओर से सेवन एक्स की ओर जाने वाले वाहन भी एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top