All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

CBSE Term 2 Date Sheet 2022: इस तारीख से होंगे 10वीं-12वीं के टर्म-2 एग्जाम? जानें क्या बोले बोर्ड के अधिकारी

एग्जाम से जुड़ा नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर ही एग्जाम से जुड़ी जानकारी निकाल सकेंगे. 

नई दिल्ली: CBSE Term-2 Board Exam 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा 10वीं-12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम दो टर्म में आयोजित किए जाने हैं. टर्म-1 के एग्जाम नवंबर-दिसंबर 2021 में खत्म किए गए, कोरोना की वजह से टर्म-2 एग्जाम की डेट जारी नहीं की गई. वहीं, सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि टर्म-2 एग्जाम 4 मई 2022 से शुरू होंगे. 

क्या बोले बोर्ड के अधिकारी?
CBSE ने क्लीयर करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक फेक मैसेज है, इस तरह की कोई भी जानकारी बोर्ड ने जारी नहीं की है. एग्जाम से जुड़ा नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर ही एग्जाम से जुड़ी जानकारी निकाल सकेंगे. 

कब होंगे एग्जाम?
CBSE द्वारा टर्म-2 बोर्ड एग्जाम की तारीखों की घोषणा अब तक नहीं की गई है, लेकिन बोर्ड के अधिकारी द्वारा कुछ दिनों पहले बताया गया था कि कोरोना को देखते हुए एग्जाम करवाने पर फैसला लिया जाएगा. अगर सिचुएशन नॉर्मल रही तो एग्जाम होंगे, नहीं तो एग्जाम टाले जा सकते हैं. 

कब आएगा टर्म-1 एग्जाम का रिजल्ट
10वीं-12वीं कक्षा के टर्म-1 एग्जाम का रिजल्ट भी अब तक जारी नहीं किया गया है, दिसंबर में एग्जाम खत्म होने के बाद से ही एग्जाम के रिजल्ट जारी किए जाने बाकी है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में टर्म-1 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top