All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Delhi News: दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 30 सालों बाद सरकार का बड़ा फैसला, पर्यावरण मंत्री ने दी ये जानकारी

Pollution: राजधानी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से कई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने 30 सालों सरकार ने बड़ा फैसला किया है.

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से कई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने 30 सालों में पहली बार जूनियर पर्यावरण इंजीनियर और 22 ग्रीन लीफ एलो की नियुक्ति की है. दिल्ली की हरित पहल में योगदान देने के लिए युवा ग्रीन फेलो दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए फैलोशिप कार्यक्रम का हिस्सा हैं. जबकि जूनियर पर्यावरण इंजीनियर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों के रूप में कार्य करेंगे.

पर्यावरण मंत्री ने क्या कहा
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हरित दिल्ली फैलोशिप कार्यक्रम अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर करने के लिए युवा पेशेवरों के लिए शुरू की गई एक अनूठी पहल है. युवाओं को भर्ती करके डीपीसीसी को और भी मजबूत किया गया है. पिछले लगभग तीन दशकों में पहली बार 30 जूनियर पर्यावरण इंजीनियर भर्ती किए गए हैं.

सलाहकार ने क्या कहा
पर्यावरण मंत्री की सलाहकार रीना गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण विभाग द्वारा की जा रही पहल को ग्रीन दिल्ली फेलो बढ़ावा देंगे. फेलोशिप इन युवा पेशेवरों को एक्सपोजर भी प्रदान करेगी. दिल्ली के पर्यावरण में बदलाव लाने के लिए अगले कुछ वर्षों तक साथ-साथ काम करेंगे. इससे उन्हें आने वाले समय में पर्यावरणविद बनने में भी मदद मिलेगी.

अन्य कार्यक्रम
दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में फेलो और इंजीनियर वायु प्रदूषण से लेकर यमुना की सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अन्य पर्यावरणीय मुद्दों पर काम करेंगे. ग्रीन फेलो इन कार्यों के बीच डेटा विश्लेषण, फील्ड वर्क, शोध आदि में भी सहयोग करेंगे. नई भर्तियां वन विभाग को भी मजबूत करेंगी और सरकार के वानिकी कार्यक्रमों में मदद करेंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top