All for Joomla All for Webmasters
खेल

‘शादी’ के कारण पहला वनडे नहीं खेलेंगे केएल राहुल? खुल गया सबसे बड़ा राज

टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल पहले वनडे मैच में नहीं खेलेंगे, जिसके पीछे की वजह का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. पहले वनडे में केएल राहुल के उपलब्ध नहीं रहने की वजह से ये कयास लगाया जा रहा था कि शायद उन्हें रेस्ट दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है.

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है. वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच 6, 9 और 11 फरवरी को जबकि टी20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे. टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल पहले वनडे मैच में नहीं खेलेंगे, जिसके पीछे की वजह का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है.

शादी के कारण पहला वनडे नहीं खेलेंगे केएल राहुल?

पहले वनडे में केएल राहुल के उपलब्ध नहीं रहने की वजह से ये कयास लगाया जा रहा था कि शायद उन्हें रेस्ट दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. इसके पीछे की असली वजह शादी है. दरअसल, केएल राहुल अपनी सिस्टर की मैरिज की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेलेंगे.

खुल गया सबसे बड़ा राज

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर कोविड पाजिटिव पाए गए थे और इसके बाद लग रहा था कि राहुल को टीम में वापस बुलाया जा सकता था, लेकिन राहुल का अपनी बहन की शादी में व्यस्त होने के कारण अब यह पक्का हो गया है कि वह दूसरे वनडे से ही उपलब्ध होंगे. 

केएल राहुल के नहीं खेलने से पहले वनडे मैच में मयंक अग्रवाल या ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं. भारतीय खेमे में कोविड के मामले सामने आने के बाद मेजबान टीम के सामने बड़ी चुनौती आ गई है. टीम के पास सिर्फ अब पांच बल्लेबाज बचे हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और ऑलराउंडर दीपक हूडा अब प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं. मयंक अग्रवाल 2 फरवरी को टीम में शामिल किया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मैच

6 फरवरी: पहला वनडे (अहमदाबाद)
9 फरवरी: दूसरा वनडे (अहमदाबाद)
11 फरवरी: तीसरा वनडे (अहमदाबाद)
16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)
18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)
20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता) 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इस प्रकार हैं:

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top