All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

महामारी के बीच वरिष्ठ नागरिकों के लिए घरों की मांग बढ़ी, आगे और तेजी आएगी : रिपोर्ट

home loan

वरिष्ठ नागरिकों के लिए घरों की मांग तेजी से बढ़ने जा रही है क्योंकि भारत की आबादी तेजी से उम्रदराज हो रही है और अगले तीन दशकों में बुजुर्गों के लिए आवासीय इकाइयों की मांग तेजी से बढ़ने की संभावना है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। कोविड-19 महामारी के बीच वरिष्ठ नागरिकों के लिए घरों की मांग बढ़ी है और तेजी से उम्रदराज होती आबादी के बीच इसके आगे और बढ़ने की उम्मीद है। हाउसिंग डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। आरईए इंडिया के रियल्टी पोर्टल ‘हाउसिंग डॉट कॉम’ ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘वरिष्ठ नागरिकों के लिए घरों की मांग तेजी से बढ़ने जा रही है, क्योंकि भारत की आबादी तेजी से उम्रदराज हो रही है और अगले तीन दशकों में बुजुर्गों के लिए आवासीय इकाइयों की मांग तेजी से बढ़ने की संभावना है।’’

Read More:RBI 10 फरवरी को कर सकता है बड़े ऐलान, जानिए क्‍या होगा आपकी जेब पर असर

वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवास कारोबार इस समय बेहद शुरुआती अवस्था में है और महामारी के बाद इस ओर सभी का ध्यान गया है। हाउसिंग डॉट कॉम, मकान डॉट कॉम और प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए और प्रबंधित आवासीय परियोजनाओं की मांग बढ़ रही है और यह खंड पिछले कुछ वर्षों में प्रमुखता से उभरा है।

Read More:कोरोना काल में हमने महंगाई दर 5% तक नियंत्रित रखी: PM मोदी

अग्रवाल ने कहा, ‘‘देश की 1.3 अरब आबादी की उम्र तेजी से बढ़ रही है। 2020-2050 के बीच वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से अधिक) की आबादी 130 प्रतिशत बढ़कर 32 करोड़ पर पहुंच जाएगी। अभी यह 13.9 करोड़ है।’’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top