All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

Uttarakhand Election 2022: राहुल गांधी का बड़ा आरोप-पीएम मोदी खुद को राजा समझते हैं, मुझे तो हंसी आती है

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने मंगलौर पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि-पीएम मोदी खुद को तो राजा समझते हैं, मुझे तो उनका घमंड देखकर हंसी आती है.

Uttarakhand Election 2022: हरिद्वार के मंगलौर में आज कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला और कहा कि पीएम मोदी अभी दो-दो हिंदुस्तान बना रहे हैं, जिसमें से एक अरबपतियों का भारत है तो दूसरा बेरोजगारों का भारत है. आगे उन्होंने कहा कि, मोदी बोलते हैं 70 साल में कुछ नही हुआ, तो क्या ये सड़कें जादू से बन गईं. जाने कौन सी दुनिया में रहते हैं मोदी.

राहुल ने कहा-कोरोना आया तो तालियां बजवाईं

राहुल गांधी ने कहा कि देश में जब कोरोना आया तो उन्होंने लाइट जलवाई और ताली बजवाई. नोटबंदी में कोई अरबपति लाइन में लगा क्या. कालाधन बंद हो गया क्या. जीएसटी लागू कर काम धंधे ठप किए. युवा बेरोजगार हो गए. राहुल ने कहा कोरोना में जब वेंटिलेटर, दवा, आक्सीजन की जरूरत थी, सरकार कहां थी. यह काम सरकार का था, पर हमने कि‍या. अब सरकार बोलती है कि‍ ऐसा क्यों किया.

दिल्ली में सरकार नहीं-राजा बैठा है

राहुल गांधी ने कहा उत्तराखंड में एक साल में तीन मुख्यमंत्री बदले गए, क्योंकि वे भ्रष्‍टाचार में संलिप्त थे. दिल्ली में सरकार नहीं राजा बैठा है. हमें गरीबों की सरकार, रोजगार दिलाने वालों की सरकार चाहिए. किसानों से पूछा, मोदी सरकार ने क्या मदद की. तीन कानून लाए. राहुल ने कहा, मुझे नरेन्द्र मोदी से डर नहीं लगता, हंसी आती है घमंड देख कर उनका.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो उत्तराखंड में चार लाख युवाओं को  रोजगार देंगे और प्रदेश में 500 का गैस सिलिंडर मिलेगा. हम इस बार राज्य के लिए न्याय योजना लेकर लाए हैं. हम पांच लाख परिवारों को 40 हजार की धनराशि देंगे.

राहुल गांधी मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के बाद जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे, जहां अपराह्न तीन बजे से चार बजे तक उनकी जनसभा होगी. इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top